Saumya Tandon Birthday: टीवी की 'गोरी मैम' यानी सौम्या टंडन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 'अनीता भाभी' का आज 38वां जन्मदिन है. सौम्या के तमाम फैंस उनके बर्थडे के खास मौके पर उन्हें ढेर सारी गुड विशेज दे रहे हैं. टीवी के फेमस शो 'भाबीजी घर पर हैं' को अलविदा कहने के बाद भी सौम्या फैंस के दिलों में बसी हुई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शो के दौरान सौम्या टंडन और शिल्पा शिंदे के बीच कैटफाइट हुई थी, जिसे आज भी फैंस भूले नहीं हैं.
क्यों भिड़ी थीं टीवी की दो एक्ट्रेसेस?
'भाबीजी घर पर हैं' फेम शिल्पा शिंदे ने सौम्या टंडन के बारे कुछ ऐसा कह दिया था, जिसपर एक्ट्रेस काफी भड़क गई थीं और उन्होंने शिल्पा को जबरदस्त जवाब दिया था. दोनों के बीच की लड़ाई की काफी चर्चा हुई थी. लेकिन इसकी वजह क्या थी आज सौम्या के बर्थडे पर हम आपको बताने जा रहे हैं.
दरअसल, शिल्पा शिंदे ने अपने करियर के पीक पर टीवी का मोस्ट फेमस शो 'भाबीजी घर पर हैं' को छोड़ दिया था. उन्होंने शो छोड़ने की कई वजह बताई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो सौम्या ने मेकर्स पर फीस की कटौती करने के अलावा शो के प्रोड्यसर संजय कोहली पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. शो छोड़ने के बाद शिल्पा लगातार मेकर्स पर आरोप लगा रही थीं. शिल्पा ने इसमें सौम्या टंडन का नाम भी घसीटा था.
शिल्पा शिंदे ने दावा किया था कि शो के प्रोड्यूसर्स की हरकत और बिहेवियर के बारे में उन्होंने सौम्या टंडन को बताया था. लेकिन उन्होंने इस बात को बहुत लाइटली लिया. शिल्पा ने दावा किया था कि प्रोड्यूसर की बात पर सौम्या ने उनसे कहा था- 'हमारी इंडस्ट्री में कोई रेप नहीं करता शिल्पा'. शिल्पा के इस दावे पर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी.
सौम्या ने शिल्पा को दिया था जवाब
लेकिन सौम्या भी चुप नहीं बैठी थीं. एक्ट्रेस ने HT को दिए अपने इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे के आरोप पर उन्हें जवाब दिया था. सौम्या टंडन ने कहा था- ये बहुत दुख की बात है कि शिल्पा शिंदे ने मेरा नाम यूज किया है. उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा है वो सच नहीं है. मैं उनके साथ बहुत ज्यादा प्रोफेशनल रिलेशन शेयर करती हूं. मैं ऐसी तरह की इंसान हूं, जो अपने बारे में बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है. ये सब बातें बोलना बहुत बचकाना हरकत है. मैं इस तरह के झूठ को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हूं.
सौम्या टंडन ने शिल्पा शिंदे के बारे में ये भी कहा था- उन्होंने ( शिल्पा शिंदे) ने मीडिया में इंटरव्यू दिए हैं कि वो शो में वापस नहीं आना चाहती हैं और फिर उन्होंने कहा कि उन्हें शो से बाहर जाने को कहा गया. आप खुद ही देख सकते हैं कि उनकी बातों में कितना कंफ्यूजन है.
खैर, सौम्या टंडन की बात करें तो उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' शो को अलविदा तो कह दिया है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. शिल्पा टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं. उनकी खूबसूरती के भी खूब चर्चे होते हैं. आज सौम्या के बर्थडे पर आप भी उन्हें विश करना ना भूलें.