अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने के बाद पूरी दुनिया सदमे में है. अफगानिस्तान के लोगों के प्रति सभी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. अफगानिस्तान में रहने वाले अपने जानने वालों को लेकर लोग चिंतित हैं. टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी अफगानिस्तान में रह रहे अपने दोस्तों को लेकर परेशान हैं. सौम्या की उनसे बात भी नहीं हो पा रही है.
सौम्या को सता रही अफगान के लोगों की चिंता
सौम्या टंडन 2008 में काबुल गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा- अफगानिस्तान के हालात देख मेरा दिल टूट रहा है. लोग कैसे अपनी जिंदगी को बचाने के लिए जूझ रहे हैं. विजुअल परेशान करने वाले हैं. मैं उनकी सुरक्षा की कामना करती हूं. सौम्या अफगान के लोगों के साथ स्ट्रॉन्ग कनेक्शन फील करती हैं.
जब दुल्हन के जोड़े में नजर आईं ये अनमैरिड एक्ट्रेसेज, ब्राइडल लुक पर टिकी निगाहें
सौम्या उनकी हॉस्पिटैलिटी और विनम्रता को याद करते हुए कहती हैं- मैं अफगानिस्तान गई थी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के शूट की वजह से 1 महीने तक काबुल में रही थी. मैं अफगान लड़की खुशी का रोल प्ले किया था. ये एक ऐसा लड़की की कहानी थी जो डॉक्टर बनना चाहती है और समाज के रुकावट पैदा करने के बावजूद वो अपना सपना पूरा करती है. ये महिला सशक्तिकरण की कहानी थी. अभी वहां जो भी हो रहा है वो शॉकिंग है.
KBC 13: 25 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट नेहा ने शो किया क्विट, ये था सही जवाब
''मुझे अफगानिस्तान को एक्सपलोर करने का मौका मिला था. ये अद्भुत एक्सपीरियंस था. वहां के लोगों में सेल्फ रिस्पेक्ट की भावना काफी है. वे दूसरे के लिए काफी कुछ करते हैं. मुझे वहां शूट करने में मजा आया.'' सौम्या ने काबुल में स्टे के दौरान काफी सारे दोस्त बनाए थे. सौम्या को अब उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है. सौम्या की उन दोस्तों से बात भी नहीं हो पा रही है.
वे कहती हैं- मैंने वहां अपने इंडियन दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैं उम्मीद करती हूं कि वे सुरक्षित होंगे. मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं लेकिन मेरी दुआएं अफगानिस्तान के लोगों के साथ है.