scorecardresearch
 

'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस बनी मां, दिव्यांका ने शेयर की PHOTO

ससुराल सिमर का में नजर आ चुकी एक्ट्रेस स्नेहल सहाय ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.

Advertisement
X
स्नेहल से अस्पताल मिलने पहुंचीं दिव्यांका
स्नेहल से अस्पताल मिलने पहुंचीं दिव्यांका

Advertisement

'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस स्नेहल सहाय ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें स्नेहल बिस्तर पर लेटी हैं और उनके पति अपने हाथ में बच्ची को लेकर खड़े हैं. दिव्यांका ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया- हैप्पी मासी.

#WellDone Neha and @kiranlivz for this beautiful creation! Happy happy dancing dancing Me!!!😁 💃🧜‍♀️🧚‍♀️🧞‍♀️👯‍♀️🧚‍♂️👯‍♂️🧞‍♂️🕺💃

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

दिव्यांका और उनके पति विवेक दहिया ने स्नेहल के लिए बेबी शॉवर भी ऑर्गनाइज किया था. दिव्यांका की शादी में स्नेहल ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. स्नेहल और दिव्यांका ने 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में साथ काम किया था और वो तभी से बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनकी दोस्ती को एक दशक से ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी की 'बेटी' 12वीं में पास, एक्ट्रेस ने दिया सरप्राइज

स्नेहल को नेहा नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 2012 में किरण गिरी से शादी की थी.

Advertisement
Advertisement