दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी इस साल 8 जुलाई को हुई थी. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वो हनीमून पर नहीं जा पाए थे.
Bigg Boss 10: सलमान ने निकाल दिया प्रियंका जग्गा को घर से बाहर !
लेकिन शादी के पांच महीने बाद उन्हें एक साथ समय बिताने का कुछ समय मिला है और दोनों हनीमून मनाने पेरिस जा चुके हैं. न्यू ईयर दोनों लंदन में सेलिब्रेट करेंगे. चूंकि विवेक यूएस में भी कुछ साल रह चुके हैं इसलिए वो दिव्यांका को अपने दोस्तों से भी मिलाना चाहते हैं.
विवेक और दिव्यांका दोनों ही अपने हनीमून की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं.