सीरियल 'देवों के देव महादेव' की एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया की बिकिनी तस्वीरें वायरल होने के बाद अब जाने माने सीरियल 'बालिका वधु' फेम एक्ट्रेस नेहा मारदा की भी बिकिनी में क्लिक की गई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
टीवी की दुनिया की इस बहु ने भी अपनी बिकिनी में क्लिक की गई कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दरअसल नेहा हाल ही में अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ थाईलैंड में छुट्टियां बिताकर लौंटी हैं. नेहा ने अपने शूटिंग से ब्रेक लेकर थाईलैंड में जमकर मस्ती की है. इस बात की गवाह उनकी शेयर की गई तस्वीरें हैं. तस्वीरों इस टीवी एक्ट्रेस को टीवी के ट्रेडिशनल लुक के बाद बिकिनी लुक में देखना वाकई उनके फैन्स और इंडस्ट्री के लिए सरप्राइज जैसा है.
इस हॉलीडे पर नेहा अपने पति संग थाईलैंड के 'फी फी आइलैंड', 'फुकेट' से लेकर 'कराबी' जैसी जगहों पर मौज मस्ती करती नजर आईं. आइए देखें इस अदाकारा का ये हॉट हॉलीडे अंदाज: