बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैंस माधुरी के डांस पर भी फिदा हैं. उनकी एक अदा पर लोग दीवाना हो जाते हैं. माधुरी दीक्षित आज भी सभी के दिलों पर राज करती हैं. उनका अब एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फेमस सिद्धार्थ शुक्ला संग डांस करती दिख रही हैं. दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री फैंस को बेहद लुभा रही है. आपको बता दें ये वीडियो सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सिद्धार्थ ने शेयर किया वीडियो
दरअसल उनका यह वीडियो रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के दौरान का है, जहां माधुरी रेड कलर की साड़ी में काफी गॉर्जियस लग रही हैं वहीं सिद्धार्थ भी ब्लैक पैंट-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इस वीडियो में माधुरी दीक्षित सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी फिल्म 'राम लखन' के सुपरहिट गाने 'तेरा नाम लिया' पर रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ का यह वीडियो फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि उनके फैंस कमेंट करें बिना पीछे नहीं हट रहे.
प्रतिक्रियां की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है 'इस एपिसोड का इंतजार रहेगा', तो दूसरे यूजर ने कहा 'माधुरी और सिद्धार्थ की जोड़ी कमाल लग रही है.' इसके अलावा बाकी लोगों ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया वहीं सिद्धार्थ ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इस वीकेंड डांस दीवाने 3 के सेट पर देखिए अगस्त्य राव को."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
सिद्धार्थ शुक्ला वर्क फ्रंट
बिग बॉस 13 के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 रिलीज हुई है. जिसको उनके फैंस बेहद प्यार दिया. वे अपनी इस वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच खबर ये भी है कि सिद्धार्थ शुक्ला, बाहुबली प्रभास की आदिपुरुष में नजर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला इस फिल्म में रावण और मंदोदरी के बेटे मेघनाद का किरदार निभा सकते हैं.