scorecardresearch
 

माही को है प्रेम से प्यार, लेकिन प्रेम को है राही से इकरार, अनुपमा' में नया ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में लव-ट्रायंगल का ट्विस्ट आने वाला है. शो में माही को प्रेम से प्यार है, वो उसका इंतजार भी करती है. उसे प्रेम के साथ वक्त बिताना होता है लेकिन प्रेम राही से प्यार करता है. माही को राही का प्रेम के साथ होना जलन महसूस कराता है.

Advertisement
X
अनुपमा
अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में कुछ लोगों पर प्यार का खुमार चढ़ चुका है. शो में लव-ट्रायंगल बनने वाला है जहां प्रेम-राही और माही प्यार में पड़ने वाले हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने माही-प्रेम-राही की लव स्टोरी बनते हुए देखी. 

Advertisement

'अनुपमा' में लव-ट्रायंगल

सीरियल पर किचन का सेटअप लगाया गया था. जहां माही किचन में आकर गाजर कस रही होती है. लेकिन वो काम करते-करते प्रेम के प्यार के ख्यालों में खो जाती है. वो उससे बेहद प्यार करने लगती है. माही अपने ख्यालों में इस कदर मदहोश हो जाती है कि वो अपना हाथ काटने वाली होती है कि वहीं उस समय अनुपमा आकर उसे बचा लेती है. वो उससे पूछती है कि उसका ध्यान कहां होता है लेकिन माही अनुपमा को कोई जवाब नहीं दे पाती. माही प्रेम को 'अनु की रसोई' में ना देखकर उसे याद करती रहती है. 

देखें सास बहू बेटियां: 

 
माही को हुई राही से जलन

इसके बाद, अनुपमा मिले हुए ऑर्डर की डिलीवरी करने की तैयारी कर रही होती है. तभी वहां प्रेम आकर उसकी मदद करता है. प्रेम को अपने सामने देख माही खुशी से झूम उठती है. वो उसके साथ ऑर्डर की डिलीवरी करने जाने का प्लान बना रही होती है. लेकिन तभी उसका प्लान बिगड़ जाता है क्योंकि वहां राही आ जाती है. राही प्रेम के साथ ऑर्डर की डिलीवरी करने के लिए जाती है. अब राही के आ जाने से माही की जलन और भी बढ़ जाती है लेकिन प्रेम काफी खुश है क्योंकि उसे राही के साथ थोड़ा वक्त बिताने का मौका मिलेगा. अब देखना होगा कि इस लव-ट्रायंगल में कौन किसको हासिल कर पाता है और किसका दिल टूटता है. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement