scorecardresearch
 

'भाग्य लक्ष्मी' में हुई गुरु मां की एंट्री, खुलेंगे घरवालों के कई राज, टूट न जाए परिवार

जी टीवी के शो 'भाग्य लक्ष्मी' में घरवालों के सामने सच का खुलासा होने वाला है. लोहड़ी के मौके पर गुरु मां घर आई हुई हैं. उनके पास दिव्य शक्ति है, जिससे वह किसी के बारे में भी जान जाती हैं. वह एक-एक करके घर के सभी सदस्यों का हाथ पकड़कर उसे समझाती है.

Advertisement
X
'भाग्य लक्ष्मी'
'भाग्य लक्ष्मी'

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज नए-नए खुलासे होते रहते हैं. अब इस शो में मलिश्का का पर्दाफाश होने वाला है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां लोहड़ी के मौके पर गुरु मां आई हुई हैं. उन्हें देखकर घर के सभी लोग काफी खुश हो जाते हैं. 

Advertisement

गुरु मां के पास है दिव्य शक्ति

गुरु मां के पास एक दिव्य शक्ति है, जिससे वह किसी के बारे में भी उसका हाथ पकड़कर या आंख देखकर जान जाती हैं. वह एक-एक कर घर के सभी सदस्यों का हाथ पकड़कर उसे समझाती है. वह ऋषि का हाथ जब पकड़ती हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि वह एक पत्नी से ही प्यार करता है दूसरे के साथ वह मजबूरी में रह रहा है. उसके बाद जब उन्हें पता चलता है कि मलिश्का मां बनने वाली है तो उसे आशीर्वाद देती हैं. लेकिन जैसे गुरु मां मलिश्का का हाथ अपने हाथों में लेती हैं उन्हें झटका सा लगता है. उन्हें सारा सच पता चल जाता है. मलिश्का भी जल्दी से अपना हाथ खींच लेती हैं. उसके बाद वह उल्टी का बहाना कर वहां से भाग जाती हैं.

Advertisement

लक्ष्मी मां बनने वाली है

फिर लक्ष्मी आती हैं. लक्ष्मी को देखते ही गुरु मां का मन स्नेह से भर जाता है. लक्ष्मी को देखती ही गुरु मां समझ जाती हैं कि लक्ष्मी वही लड़की है जिसे ऋषि प्यार करता है. साथ ही उन्हें यह भी पता चल जाता है कि लक्ष्मी ऋषि के बच्चे की मां बनने वाली है.

अब देखना ये होगा कि क्या गुरु मां के मन की बात घरवालों के सामने आ पाएगी. क्या लक्ष्मी की प्रेगनेंसी का खुलासा होगा? क्या मलिश्का का सच सबके सामने आएगा?

Live TV

Advertisement
Advertisement