scorecardresearch
 

सीरियल 'गुलाम' के ये स्टार सेट पर हुए घायल, ले जाना पड़ा अस्पताल

सीरियल 'गुलाम' के रंगीला उर्फ परम सिंह को शूट के दौरान गंभीर चोट लगी है जिस कारण 'गुलाम' की शूटिंग को रोक दिया गया है. जानें क्या है पूरी खबर... 

Advertisement
X
गुलाम
गुलाम

लाइफ ओके के सीरियल 'गुलाम' में रंगीला का किरदार निभा रहे परम सिंह के हाथ में गहरी चोट आई है. चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें तुरंत हॅास्पिटल में भर्ती करना पड़ा.

 शिवानी फंसी गुंडों में, रंगीला ने बचाई जान

क्या है पूरा मामला
दअरसल परम सीरियल का एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे जिसमें उन्हें कार का शीशा तोड़ना था, पर सीन को गंभीरता से लेते हुए परम ने जैसे ही शीशा तोड़ा शीशे के कुछ टुकड़े उनके हाथ में घुस गए और देखते ही देखते परम बिहोश हो गए. उन्हें हॅास्पिटल में 24 घंटो के लिए एडमिट किया गया.इसके बाद परम ने सोमवार से अपने शो की शूटिंग चालू की.

Advertisement

 दोस्त के लिए दबंग बना रंगीला

परम ने बयां किया अपना दर्द
परम से बात करने पर उन्होंने बताया, 'इस एक्शन सीन को मुझे काफी गंभीरता से करना था, जिसके चलते मुझे कार के ग्लास को हाथ पैरों से तोड़ना था. लेकिन उस सीन को शूट करते वक्त मेरे हाथ में काफी गहरी चोट आ गई जिसकी वजह से हमें कुछ देर के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी. पर अब मैं बिलकुल ठीक हूं और शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'

 रंगीला और शिवानी में हो रहा है रोमांस

परम कर चुके इन सीरियल्स में काम
बता दें कि परम सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'परवरिश' से की ,जिसमें उन्होंने यूडी का किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से चैनल वी के शो 'साड्डा हक' से यंग जैनेरेशन के दिल में जगह बनाई. और इन दिनों परम लाइफ ओके के सीरियल 'गुलाम' से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement