scorecardresearch
 

'कुमकुम भाग्य' में दिखेगी 3 साल पीछे की कहानी...

टीवी में धूम मचा रहा सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में भी अब बदलाव होने जा रहा है लेकिन यह सीरियल लीप लेकर कहानी को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है...

Advertisement
X
अभि‍ और प्रज्ञा
अभि‍ और प्रज्ञा

Advertisement

छोटे पर्दे पर जहां एक तरफ सारे टीवी शो लीप लेकर सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाने में लग हुए हैं तो वहीं जीटीवी पर प्रसारित होने वाला सबका पसंदीदा शो 'कुमकुम भाग्य' तीन साल पीछे जाने वाला है. जी हां! आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इस शो को तीन साल बैक स्टोरी में ले जाया जाएगा जहां पर प्रज्ञा फिर से चश्मे वाले अवतार में दिखेंगी तो अभि अपने रॉक स्टार लुक में वापस से नजर आएंगे.

इसी के साथ पूरी टीम सीरियल के शुरुआती दिनों के अपने लुक में वापस नजर आएगी. प्रज्ञा के प्यारे पति की चतुर गर्लफ्रेंड तनु भी अपने पुराने दिनों में लौटती हुई नजर आएंगी और उन्हें फिर से एकबार मॉडल का किरदार निभाते देखा जा सकेगा. पिछले दिनों अपने दमदार अभिनय और विलेन वाली छवि से शो को टॉप रैंकिंग में पहुंचाने वाले निखिल का क्या होगा ये अभी तक नहीं पता लेकिन उन्हें किसी दूसरे किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा.

Advertisement

यूं तो यह शो टीवी का राजा बना हुआ है और टीआरपी रेटिंग में यह राज कर रहा है लेकिन अब तीन साल पीछे जाने के बाद इस सीरियल को दर्शक कितना पसंद करेंगे ये तो शो के बदलाव के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement