scorecardresearch
 

आरवी हुआ घायल, खुशी और अरमान के बीच हुआ झगड़ा, सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में ट्विस्ट

जी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में आर वी को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ जाता है क्योंकि वो चाकू लगने से घायल हो जाता है. पूर्वी उसकी चिंता में होती है ताकि वो जल्द ठीक हो जाए लेकिन इतने में वो कुछ ऐसा देख लेती है जिससे वो चौंक जाती है.

Advertisement
X
सीरियल कुमकुम भाग्य
सीरियल कुमकुम भाग्य

जी टीवी का पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' हर हफ्ते एक नया ट्विस्ट अपने फैंस और ऑडियंस के लिए लेकर आता है. एकता कपूर के सीरियल की कहानी अब काफी आगे बढ़ चुकी है. 10 सालों में सीरियल के किरदार भी बदल गए हैं, तो ऐसे में कहानी में भी गजब ट्विस्ट आ गया है. शो में आर वी को हॉस्पिटल में भरती होना पड़ जाता है क्योंकि वो चाकू लगने से घायल हो जाता है.

Advertisement

आर वी हुआ हॉस्पिटलाइज

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची जहां आर वी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. आर वी को नेत्रा ने चाकू मारा होता है जो वो पहले पूर्वी को मारना चाहती थी लेकिन आर वी बीच में आकर उसे बचा लेता है. आर वी के चाकू लगने की खबर सुनकर वहां खुशी भी घबराई हुई पहुंच जाती है. उसके पीछे-पीछे उसका पति अरमान भी पहुंच जाता है लेकिन वो काफी गुस्से में होता है. 

देखें सास बहू बेटियां: 

 
अरमान ने की खुशी से हाथापाई

अरमान खुशी को डरा धमकाकर उससे मारपीट कर रहा होता है. पूर्वी जो खुशी की बहन है वो ये देखकर उसे बचाने आती है लेकिन अरमान उसकी एक नहीं सुनता. वो पूर्वी को पति-पत्नी के बीच में आने से रोकता है. वो ये सब देखकर घबरा सी जाती है. वो पहले से ही आर वी को लेकर बहुत परेशान है. और अब उसकी बहन की जिंदगी में भी ऐसा सब देखकर वो चौंक गई है. खुशी को आर वी पसंद है, लेकिन आर वी और पूर्वी शादीशुदा हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर हॉस्पिटल में और क्या-क्या नए खुलासे होने बाकी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement