स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में हर बार एक नया मोड़ आता रहता है. शो में नए ट्विस्ट के साथ नए खुलासे भी होते रहते हैं. लेकिन इस बार शो में एक ऐसा खुलासा होने वाला है जिससे अभीरा और अरमान की जिंदगी शायद दो पल के लिए बदल सकती है. हाल ही में सास बहू बेटियां ने शो से एक टीजर जारी किया है जिसमें अभीरा के सामने एक बड़ा खुलासा होने वाला है.
अभीरा के सामने होगा अभीर का खुलासा
शो के नए प्रोमो में अरमान के पिता अभीर को गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन ले आते हैं. वो उसे जेल में बंद कर देते हैं, और अभीरा और अरमान को भी वहां बुला लेते हैं. अभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है. वो इस बात से काफी परेशान होता है और अभीरा को धमकी भी देने लगता है. अभीरा अभीर के खिलाफ एफआईआर वाले कागजात पर दस्तखत करने ही वाली होती है, तभी वहां पर महेश की एंट्री हो जाती है.
वो अभीरा से एफआईआर के लिए मना करती है, जिसके जवाब में वो उनसे पूछती है कि अभीर उनका क्या लगता है. महेश ऐसे में अभीरा के सामने उसके अतीत से जुड़ा एक खुलासा करते हैं जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी दंग हो जाते हैं. महेश अभीरा को बताते हैं कि अभीर और अभीरा भाई-बहन हैं. इस बात से दोनों भाई-बहन अंजान रहते हैं लेकिन जब वो सच को जान लेते हैं तब काफी भावुक हो जाते हैं. अब देखना होगा कि क्या अभीरा अपने भाई को बचाएगी या उसे सजा दिलवाकर रहेगी.