टीवी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में स्टार गेस्ट मीका सिंह और शान ने जमकर दरियादिली दिखाई. दोनों गायक कॉमेडी फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. मीका और शान अपनी फिल्म को प्रमोट करने इस रियलिटी शो पर आए थे और इस शो में हिस्सा लेने वालों की परफॉर्मेंस से वे इतने इमोशनल हुए कि उन्होंने उन्हें दो लाख रुपए की इनाम राशि बांट दी.
जब इस बारे में शान से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वास्तव में यह पहल मीका की थी. उन्होंने यह फैसला किया कि वे अच्छे परफॉर्मेंस करने वाले को 21,000 रु. देंगे. यह देखकर मैं भी प्रेरित हुआ. मुझे विशेष रूप से सैंड आर्टिस्ट हरिहरन (सचिन तेंदुलकर के जीवन की कहानी दर्शाने वाले) और आग से खेलकर दो लड़कियों ने भी काफी प्रभावित किया. वे पहले जीत के दावेदार थे, लेकिन वे अगले दौर में नहीं जा पाए. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह हमारा तरीका था.'
मीका सिंह 'डिवाइन टच' नाम से एक संस्था भी चलाते हैं और इसके जरिये लड़कियों के कल्याण के लिए काम करते हैं. शो में एक लड़की ने जब परफॉर्म किया तब वे भावुक हो गए और 51,000 रुपये पुरस्कार के रूप में देने का ऐलान कर दिया. जब मीका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं 15 साल से सामाजिक कार्यों में जुटा हुआ हूं, लेकिन चार साल पहले मैंने फैसला किया एक एनजीओ शुरू करूं जो गरीब लड़कियों की मदद करे जिन्हें अपनी पढ़ाई या शादी के दौरान कुछ दिक्कत आती हो. मैं अपनी कमाई का 10 प्रतिशत इस संस्था को देता हूं. मैंने शो के सेट पर पहुंचने से पहले नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ करूंगा. लेकिन इनके काम को देखकर मैं खुद को रोक नहीं सका'