एक्ट्रेस शगुफ्ता अली पिछले दिनों चर्चा में आई हुई थीं, लेकिन अब वह फिल्म के सेट पर स्पॉट हुई हैं. इन्होंने दो दिन एक फिल्म की शूटिंग के लिए दिए हैं. एक पुराने साथी ने शगुफ्ता अली को फिल्म ऑफर की थी, जिसकी शूटिंग एक्ट्रेस ने पूरी की है. पिछले दिनों शगुफ्ता अली काम न मिलने और आर्थिक तंगी से गुजरने के चलते सुर्खियों में आई हुई थीं.
ऑफर हुई एक्ट्रेस को फिल्म
फिल्म ऑफर होने की बात बताते हुए शगुफ्ता अली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "मेरे दोस्त अविनाश ध्यानी ने फिल्म 'सुमेरू' में मुझे एक रोल ऑफर किया था. मैंने हामी भरी. फिल्म में मेरा रोल तो छोटा-सा ही था, लेकिन अहम भूमिका थी. मेरी इस समय आंखों का इलाज चल रहा है. मेरे डॉक्टर्स ने मुझे अनुमति दी फिल्म करने की, क्योंकि यह एक छोटा-सा रोल था इसलिए. इस रोल में जो लाइट्स का इस्तेमाल किया गया था वह तीखी नहीं थीं तो आंखों पर जोर पड़ने का भी मतलब नहीं था."
बता दें कि खुद की आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि सिनटा और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी समेत कई लोगों ने उनकी मदद की. डांस रियलिटी शो में भी मैं गई. तीन लाख रुपये मुझे 'डांस दीवाने 3' की टीम ने ऑफर किए. एक इंटरव्यू में शगुफ्ता ने बताया था कि वह आखिर इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहती हैं, जिसे लेकर वह उत्साहित महसूस करती हैं.
आर्थिक तंगी से जूझ रहीं शगुफ्ता अली की मदद के लिए आगे आए रोहित शेट्टी, बोलीं- खुशनसीब हूं
शगुफ्ता ने कहा था कि मैं दोबारा काम करना चाहती हूं. लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मुझे काम करना होगा और वापसी करनी होगी. आर्थिक तंगी की समस्या मुझे पिछले चार साल से होने लगी थी, क्योंकि मेरे पास काम की कमी आने लगी थी. कुछ समय तो मैंने खुद ही खर्च चलाया. गाड़ी बेची, घर बेचा और जूलरी भी बेचनी पड़ी. दो-तीन साल इसी तरह काम चलाने के बाद मेरी सारी सेविंग्स खत्म होने लगीं और पिछले एक साल से मैं टूटा हुआ महसूस करने लगी थी. इसलिए मैंने आगे आकर लोगों से मदद मांगी.