scorecardresearch
 

आज से शुरू होगा TED Talks, शाहरुख ने शेयर किया PROMO

शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 10 दिसंबर से उनका TED Talks शुरू होने वाला है. शाहरुख ने शो का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 10 दिसंबर से उनका TED Talks शुरू होने वाला है. शाहरुख ने शो का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

प्रोमो में शाहरुख बच्चों को उनके पेरेंट्स की डांट से बचने का तरीका बता रहे हैं. वो कह रहे हैं अगर पेरेंट्स अपने बच्चों को दिन भर गैजेट्स से चिपके रहने के लिए डांटते हैं तो उन्हें अपने पेरेंट्स को कहना चाहिए कि दिन भर गेम खेलने और चैट करने के अलावा वो अपने स्मार्ट डिवाइस पर TED Talks भी देखते हैं. शाहरुख के मुताबिक, जब बच्चों के पेरेंट्स यह सुनेंगे तो उन्हें अपने बच्चों पर गर्व महसूस होगा.

बाहुबली के हिट होने का प्रभास को नहीं मिला फायदा, शाहरुख से रह गए पीछे

Advertisement

आपको बता दें कि शो 10 दिसंबर से स्टार प्लस पर 7 बजे से आएगा.

शाहरुख पहले इन शोज में आ चुके हैं नजर

शाहरुख खान इससे पहले 'कौन बनेगा करोड़पति', 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं', 'जोर का झटका' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

ये बॉलीवुड सिलेब्स भी हैं छोटे पर्दे के स्टार्स

शाहरुख के अलावा सलमान खान और आमिर खान भी छोटे पर्दे पर नजर आ चुके हैं. सलमान खान लगातार 'बिग बॉस' होस्ट करते हैं. इसके अलावा वो 'दस का दम' भी कर चुके हैं.

आमिर खान पॉपुलर शो 'सत्यमेव जयते' का हिस्सा रहे हैं.

शाहरुख ने कहा- देश के जवान हमारे आज के लिए अपना कल देते हैं

अक्षय कुमार ने भी खेली छोटे पर्दे की पारी

अक्षय कुमार 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' को जज करते हैं.

Advertisement
Advertisement