scorecardresearch
 

टीवी पर चैट शो से हो सकती है शाहरुख की वापसी

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख जल्द टीवी पर नजर आ सकते हैं. उनका एक चैट शो आने वाला है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान को लोग फिल्मों में जितना पसंद करते हैं उतना ही लोगों को उन्हें टीवी पर देखने का क्रेज रहता है.

आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड  

'कौन बनेगा करोड़पति', 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं', 'जोर का झटका' जैसे शोज भले ही चले ना हो लेकिन शाहरुख को लोगों ने हमेशा पसंद किया है. खबरों की माने तो शाहरुख का एक नया चैट शो जल्द आने वाला है. शो में शाहरुख होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख स्क्रिप्ट में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि शो का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. किसी इंटरनेशल शो के फॉर्मेट के हिसाब से इस शो को बनाया जा रहा है. सूत्र आगे बताते हैं कि शो यह साल जून में लॉन्च हो सकता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement