शाहरुख खान को लोग फिल्मों में जितना पसंद करते हैं उतना ही लोगों को उन्हें टीवी पर देखने का क्रेज रहता है.
आते ही हिट 'रईस' का 'जालिमा', बनाया सबसे तेज एक लाख लाइक्स का रिकॉर्ड
'कौन बनेगा करोड़पति', 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं', 'जोर का झटका' जैसे शोज भले ही चले ना हो लेकिन शाहरुख को लोगों ने हमेशा पसंद किया है. खबरों की माने तो शाहरुख का एक नया चैट शो जल्द आने वाला है. शो में शाहरुख होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख स्क्रिप्ट में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि शो का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. किसी इंटरनेशल शो के फॉर्मेट के हिसाब से इस शो को बनाया जा रहा है. सूत्र आगे बताते हैं कि शो यह साल जून में लॉन्च हो सकता है.