scorecardresearch
 

सलमान के साथ बिग बॉस में दिखेंगे शाहरुख!

इंडस्ट्री में खबरें गर्म हैं कि जल्दी ही बॉलीवुड के किंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के शो पर जाने वाले हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान और सलमान खान
शाहरुख खान और सलमान खान

इंडस्ट्री में खबरें गर्म हैं कि जल्दी ही बॉलीवुड के किंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के शो पर जाने वाले हैं.

Advertisement

जी हां, साल 2014 इन दोनों की दोस्ती के लिहाज से भले ही कुछ खास न रहा हो, लेकिन साल 2015 में दोनों की दोस्ती की गर्माहट वापस महसूस की गई. शादियों और पार्टियों से लेकर ईद के त्योहार तक दोनों ने एक दूसरे के बारे में काफी अच्छी बातें भी कहीं. अब जल्दी ही छोटे पर्दे पर भी सलमान और शाहरुख एक साथ दिखेंगे.

सूत्रों ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' के मंच पर सलमान के पास जाएंगे. दूसरी तरफ सलमान ने भी इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि शाहरुख को शो पर पाकर उन्हें वाकई बहुत अच्छा लगेगा. यही नहीं, शो पर शाहरुख के साथ साथ फिल्म 'दिलवाले' के एक्टर्स काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement