scorecardresearch
 

Shaheer Sheikh के पिता वेंटीलेटर पर, कोरोना से लड़ रहे जंग, फैंस से बोले- दुआ करो

शाहीर ने अपने पापा की फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं...कोव‍िड के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहे हैं...प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में रखें.' शाहीर का यह ट्वीट एक बेबस बेटे की पीड़ा दिखाता है. अपने पापा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे शाहीर को लोगों ने ढांढस बंधाया है.

Advertisement
X
शाहीर शेख और उनके पापा
शाहीर शेख और उनके पापा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेंटीलेटर पर शाहीर शेख के पापा
  • कोरोना के कारण हालत गंभीर
  • एक्टर ने फैंस से की दुआ करने की अपील

कोरोना वायरस की इस लहर ने लगभग हर दूसरे घर में अपनी दस्तक दे दी है. आम पब्ल‍िक से लेकर बॉलीवुड और टेलीव‍िजन स्टार्स भी इस महामारी का सामना कर रहे हैं. टीवी के पॉपुलर एक्टर शाहीर शेख के पापा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोव‍िड के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई है. एक्टर ने ट्वीट कर अपने फैंस से दुआएं मांगी हैं.

Advertisement

शाहीर ने अपने पापा की फोटो शेयर कर लिखा 'मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं...कोव‍िड के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रहे हैं...प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में रखें.' शाहीर का यह ट्वीट एक बेबस बेटे की पीड़ा दिखाता है. अपने पापा के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे शाहीर को लोगों ने ढांढस बंधाया है. एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा 'उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. अगर किसी चीज की जरूरत हो तो प्लीज मुझे बताएं'. वत्सल सेठ समेत अन्य सेलेब्स ने भी शाहीर के पापा के लिए दुआएं की है.

Farah Khan ने हवा में ऐसे लहराए बाल, फिदा हुए Sonu Sood, बोले 'Ufff' 

फैंस ने बढ़ाई हिम्मत, बोले 'फ‍िक्र मत करना'

यूजर्स ने भी शाहीर के पोस्ट पर एक्टर के पापा के लिए दुआएं भेजी है. एक यूजर ने लिखा 'अल्लाह उन्हें श‍िफा दें, दुआ कर रहे हैं, ख्याल रखें, अल्लाह उन्हें ठीक कर देंगे. ढेर सारा प्यार'; दूसरे यूजर ने लिखा 'इंशाल्लाह उनको कुछ नहीं होगा अल्लाह उन्हें जल्द सेहत अता फरमाए'. एक ने लिखा 'चिंता ना करें भैया, अंकल जी जल्द ठीक हो जाएंगे, मेरा पूरा पर‍िवार अंकल के लिए संकट मोचन का पाठ करेगा. बाबा जी और हनुमान जी अंकल जी को जल्द ठीक कर देंगे, फिक्र मत करना'. ऐसे ही कई लोगों ने शाहीर को सपोर्ट कर उनकी हिम्मत बढ़ाई है. 

Advertisement

जब Sridevi की पीठ पर सिंदूर से सजा पति का नाम, बोनी कपूर को याद आए गुजरे पल

अंक‍िता लोखंडे संग पव‍ित्र रिश्ता 2 में नजर आ रहें शाहीर 

वर्कफ्रंट पर शाहीर शेख इस वक्त पव‍ित्र रिश्ता 2 में नजर आ रहे हैं. शो में अंक‍िता लोखंडे के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी प्यार मिल रहा है. इससे पहले शाहीर कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो में एर‍िका फर्नांड‍िस के साथ नजर आए थे. उनके कुछ म्यूज‍िक वीड‍ियोज भी रिलीज हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement