scorecardresearch
 

कसौटी जिंदगी की 2 के लिए इस एक्टर का नाम हुआ फाइनल!

साहिर शेख अंतिम बार कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में नजर आए थे. अब खबरों की मानें तो वो कसौटी जिंदगी की 2 में लीड रोल प्ले कर सकते हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर के साथ साहिर शेख
एकता कपूर के साथ साहिर शेख

Advertisement

साहिर शेख अंतिम बार सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आए थे. अब खबरों की मानें तो वो 'कसौटी जिंदगी की 2' में लीड रोल प्ले कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 'कसौटी' में उनका आना लगभग तय है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

साहिर अभी मुंबई में हैं. उन्होंने हाल ही में एकता कपूर से मुलाकात की. एकता के करीबी दोस्त ने मुलाकात की तस्वीर शेयर की है.

All dressed up. Complete razzle dazzle. 🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍 #forAta&Raun #AtaRaun #aboutlastnight #celebrations #partytime #friends #indowestern #happyshinypeople #smiles #squadgoals #bandra #bandradiaries #mumbai #mumbaikar #mumbai_uncensored #mumbaifoodie #mumbailife #writers #writersofinstagram #blogger #influencers #writerslife #writersofig #bandraworlisealink #bandrafort #writersofindia #maharashtra #india

A post shared by Mushtaq Shiekh (@mushtaqshiekh) on

'कसौटी जिंदगी की 2' को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी. इस शो के बारे में बात करते हुए साहिर ने पिंकविला से कहा था- 'मैंने इस शो के बारे में बहुत सी अच्छी बातें सुनी हैं. इस शो ने भारतीय टीवी को पूरी तरह से बदल दिया था. उसका असर अभी भी देखा जा सकता है. मुझे पता है बालाजी शानदार प्रोडक्शन हाउस है, जो बहुत ही अच्छा काम कर रही है. तो क्यों नहीं. अगर सब ठीक रहा तो जरूर ये शो करूंगा.'

Advertisement
Advertisement