साल 2020 में कई सारे ऐसे शो देखने को मिले जिन्हें किसी ना किसी कारणों से बंद करना पड़ा. हाल ही में दर्शकों का चहेता टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के ऑफ एयर हो गया और अब सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के भी बंद होने जा रहा है. शो एक समय में दर्शकों का चहेता हुआ करता था. मगर कम टीआरपी के चलते दुर्भाग्यवश इसे बंद करने का फैसला करना पड़ रहा है. अब ये शो कब बंद होगा इसकी डेट सामने आ गई है साथ में ये भी सामने आ गया है कि शो का आखिरी एपिसोड किस दिन शूट किया जाएगा.
सूत्रों की मानें तो शो 17 अक्टूबर को बंद होने जा रहा है और शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग 11 अक्टूबर को कर दी जाएगी. कास्ट मेम्बर्स के लिए आखिरी दिन बहुत अलग होने वाला है. जहां कास्ट के अधिकतर सदस्यों की शूटिंग 10 अक्टूबर को हो जाएगी जबकि कास्ट के कुछ मेंबर्स ऐसे होंगे जो 11 अक्टूबर को फाइनल शूटिंग करेंगे. शाहीर और रिया भी शो की शूटिंग आखिरी दिन यानी 11 को ही करेंगे.
ये भी सुनने में आ रहा है कि शो को हैप्पी नोट पर खत्म किए जाने की तैयारी है. शो में मिशबीर पैरेंट्स बनते नजर आएंगे और निश्चित ही फैन्स के लिए ये बड़े खुशी की बात होने जा रही है. बता दें कि शो के फैन्स इसके खत्म होने से काफी दुखी हैं. मगर पिछले कुछ समय से शो की टीआरपी घटी है और बढ़ नहीं रही जिसकी वजह से ऐसा करना पड़ रहा है.
अगले साल आ सकता है नया सीजन
बता दें कि फैन्स के लिए ज्यादा मायूस होने की बात नहीं है. दरअसल अगले साल शो का दूसरा सीजन लेकर आ सकता है. हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. पर अगर ऐसा होता है तो ये शाहीर शेख और रिया शर्मा के फैन्स के लिए खुशी की बात होगी.