सिलीगुड़ी में शाहीर शेख शूटिंग में व्यस्त हैं. शाहिर ने कहा मैं चाहता हूं कि मैं जल्द से जल्द वापस मुंबई आऊ, और मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए यही मैं हर रोज फील करता हूं. बहुत जल्द शाहीर शेख और एरिका का शो “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” का तीसरा सीजन आने वाला है और शाहिर इन दिनों सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन वो मुंबई और अपनी वाइफ रुचिका को बहुत मिस कर रहें है, शाहीर ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
क्या जल्द पिता बनने वाले हैं शाहिर?
खबरें है की शाहिर बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं, हालांकि उन्होंने इस बात पर कहा, “इस वक्त मैं उसपर कुछ नही बोलना चाहूंगा.” लेकिन हिंट देते हुए उन्होंने मुंबई वापस आने पर ये कहा “मैं तो चाहता हूं कि जल्द से जल्द मुंबई में वापस आ जाऊं, ट्रेवल करना और दूसरी जगह शूट करना अच्छा लगता है, लेकिन इस टाइम मैं चाहता हूं कि मैं घर पहुंच जाऊं. मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए बहुत ही जरुरी है और मुझे उनके साथ होना है इसलिए मैं जल्द से जल्द मुंबई आना चाहता हूं.”
भाई शाहिर को मुंबई वापस आना है और अपनी वाइफ के साथ टाइम बिताना है, सिलीगुड़ी में शूटिंग की बात करते हुए शाहिर ने कहा “इस वक्त मैं सिलीगुड़ी में हूं और यहां का मौसम भी ठीक है, हम लोग शहर से दूर है और फ्रेश एयर में शूट कर रहें है, हमने बायो बबल बनाया हुआ है जिसमें हम शूट कर रहें है और कभी-कभी आप एक सिटी से बाहर शूट करने आते हो तो आपको अच्छा लगता है थोड़ा चेंज मिलता है और हम अपने प्रोजेक्ट्स पर अच्छे से फोकस करना चाहतें हैं.”
ऑफ-व्हाइट आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, देखें PHOTOS
अपने सॉन्ग बारिश बन जाना पर बोले शाहिर
वैसे शाहिर और हिना का म्यूजिक विडियो “बारिश बन जाना” ने मिलियंस व्यूज पाए है और शाहिर ने म्यूजिक विडियो और हिना के शूटिंग एक्स्पेरिंस शेयर करते हुए बताया “मैं बहुत सरप्राइज हूं और साथ ही साथ खुश भी हूं कि हमारे म्यूजिक वीडियो लोगों को इतना पसंद आया है. गाना तो बहुत अच्छा है ही उसके साथ विडियो भी अच्छी बनी है, विडियो में मेरी और हिना की जो केमिस्ट्री है. उसका पूरा क्रेडिट मैं हिना को देना चाहूंगा, हिना ने मुझे शूट के दौरान बहुत ही कम्फर्ट जोन दिया है और हमारा कनेक्शन भी बहुत अच्छा बन गया.
असीम रियाज ने हिमांशी खुराना संग शेयर की खूबसूरत फोटोज, हो रही वायरल
कश्मीर में शूट करने का एक्स्पेरिस बहुत ही अच्छा था, मैं एक दो बार ही कश्मीर गया हूं और इस बार हमने बहुत ही सुंदर लोकेशन पर शूट किया है, इस बार मुझे कश्मीर देखने का मौका मिला और मुझे लगता है पहली बार मैंने कश्मीर को ठीक तरीके से देखा है.