scorecardresearch
 

Exclusive: तेजस्वी प्रकाश की दिखेगी शाहीर शेख संग दमदार केमिस्ट्री, रिलीज हो रहा म्यूजिक वीडियो

शाहीर शेख और तेजस्वी प्रकाश की नई म्यूजिक वीडियो रिलीज होने जा रही है. वीडियो को लेकर जबरदस्त बज बन गया है.

Advertisement
X
तेजस्वी और शाहीर शेख
तेजस्वी और शाहीर शेख

20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है शाहीर शेख और तेजस्वी प्रकाश की म्यूजिक एल्बम जिसका नाम है “ए मेरे दिल”.म्यूजिक वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. आजतक से खास बाततीच में शाहीर ने अपने म्यूजिक वीडियो, तेजस्वी के साथ काम का एक्स्पेरिंस और साथ ही अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की.

Advertisement

शाहीर की नई म्यूजिक वीडियो

अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में शाहीर ने बताया “मेरे लिए इस म्यूजिक वीडियो का स्पेशल पार्ट उसकी एंडिंग है और इसमें रोमांस से ज्यादा दोस्ती है और इस म्यूजिक वीडियो का एक्स्पीरियंस बहुत ही अच्छा रहा. हलाकि मैंने ज्यादा म्यूजिक वीडियो नहीं किए हैं, ये मेरा दूसरा म्यूजिक वीडियो है लेकिन इसे करने में मुझे मज़ा आया. पूरी टीम के साथ शूटिंग का अनुभव बहुत बढ़िया था और पहली बार मैं तेजस्वी के साथ काम कर रहा हूं. तेजस्वी के साथ शूट करने का एक्स्पीरियंस अमेजिंग था, तेजस्वी को पता है वो क्या कर रही हैं और ऐसे को-स्टार के साथ काम करने में मज़ा आता है.”

इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुंबई में ही हुई है और शूटिंग के बारे में बताते हुए शाहीर ने कहा “म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मुंबई में हुई है और मुझे नहीं पता था कि मुंबई में इतनी सुंदर जगह और इतने सुंदर बीच भी हैं.”  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

शाहीर का ओटीटी डेब्यू

वैसे म्यूजिक वीडियो के आलावा शाहीर बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म पर नज़र आएंगे. इस बारे में वे कहते हैं, “मैंने एक ओटीटी प्लेटफार्म के शो के लिए हां कहा है जिसमें मेरा रोल ज्यादा नहीं है, छोटा सा पार्ट है क्योंकि मुझे खुद को तीन महीनों के लिए फ्री रखना है. मुझे ब्रेक चाहिए क्योंकि मैं बहुत टाइम से डेली सोप के लिए शूट कर रहा हूं और अब मैं अपने नेटिव प्लेस जाकर अपनी फॅमिली के साथ टाइम बिताना चाहता हूं कुछ समय के लिए.” आगे शाहीर ने कहा “मैं मेरे फैन्स के सामने एक रेफ्रेशिंग किरदार में नज़र आऊंगा. हम सब इसके लिए बहुत उत्साहित हैं.”

Advertisement
Advertisement