scorecardresearch
 

शाहिद-मीरा का 'कॉफी विद करण' में रोमांस

'कॉफी विद करण' में पहली बार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक साथ आने वाले हैं. एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज हुआ है और इसमें तीनों मस्ती करते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

Advertisement

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत रविवार को 'कॉफी विद करण' में अपना पहला टीवी अपियरेंस देने के लिए तैयार हैं. दोनों की शादी भले ही मीडिया अफेयर थी लेकिन मीरा ने आज तक किसी मीडिया हाउस या पब्लिकेशन से बात नहीं की है.

शो का नया प्रोमो आ गया है और इस प्रोमो में मीरा का फन साइड नजर आ रहा है. करण जौहर ने मीरा से पूछा, 'सोने से पहले आप शाहिद से क्या कहती हैं.' इस पर मीरा ने कहा, 'कुछ-कुछ होता है.'

इसके बाद करण ने कुछ नॉटी सवाल भी दोनों से पूछे. मीरा, करण से कहती हैं कि आपको अपने सवाल बदलने चाहिए.

बता दें शाहिद-मीरा का ये एपिसोड 1 जनवरी को टेलिकास्ट होगा.

यहां देखें प्रोमो:

Advertisement
Advertisement