एक्टर शाहिद कपूर, लंदन में अपना हनीमून मनाकर मुंबई वापस आ चुके हैं और एक बार फिर से 'झलक रिलोडेड' के सेट पर नजर आए. शाहिद के साथ-साथ झलक के सेट पर शाहिद कपूर के भाई 'ईशान खट्टर' ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
शाहिद ने शो की शुरुआत में वहील्स से सेट पर एंट्री मारी थी उनके भाई ईशान ने भी उसी अंदाज में एंट्री मारी.
सेट पर शाहिद की फैमिली के अलावा शमिता शेट्टी की मां को भी सेट पर लाया गया था. शमिता की आंखों पर पट्टी बांध कर उन्हें अपनी मां की पहचान करने को कहा गया.