डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में मधुरी की जगह कौन लेगा इस बात से पर्दा उठ चुका है. खबर के मुताबिक 'झलक दिखला जा' के इस सीजन को अब शाहिद जज करेंगे. एक्टर शाहिद कपूर माधुरी दीक्षित की जगह लेंगे.
अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक, शाहिद कपूर इस साल 'झलक दिखला जा ' के जज रहेंगे. इस सीजन में एक और बदलाव होगा, इस सीजन में रेमो डी सूजा की जगह गणेश हेगड़े दिखाई देंगे.
दिलचस्प बात यह है कि 'झलक' के इतिहास में पहली बार तीनो जज मेल होंगे. इस बार करन जौहर, शाहिद कपूर और गणेश हेगड़े इस रियलिटी शो को जज करेंगे.
डांस आधारित इस रियलिटी शो में टीवी और बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करते हैं और पहली बार शाहिद कपूर किसी रियलिटी शो के जज के रूप में दिखेंगे.