scorecardresearch
 

'झलक रिलोडेड' के सेट पर शाहिद किसे बनाया अपना गुरु

डांस रियलिटी शो 'झलक रिलोडेड' को जज करने के साथ शाहिद कपूर यहां कंटेस्टेंट्स से डांस भी सीख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शो पर 'मून वॉक' स्टेप सीखा.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

डांस रियलिटी शो 'झलक रिलोडेड' को जज करने के साथ शाहिद कपूर यहां कंटेस्टेंट्स से डांस भी सीख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शो पर 'मून वॉक' स्टेप सीखा.

Advertisement

दरअसल शाहिद ने 'झलक रिलोडेड' के कंटेस्टेंट फैजल से आइकोनिक स्टेप सीखने के लिए कहा था. इसके बाद से जब भी उन्हें ब्रेक मिलता है तो वे दोनों साथ में डांस के स्टेप सीखते और सिखाते हैं. एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान  शाहिद ने फैजल से फेमस 'मून वॉक' स्टेप सीखा. वैसे शाहिद कपूर ने डांस गुरु शामक डावर से लंबे अर्से तक डांस सीखा है और वह फिल्म 'ताल' में बैक डांसर भी रहे थे.
हालांकि अब देखने वाली बात यह है कि शाहिद इस 'मून वॉक' स्टेप को अपनी किसी फिल्म में करके दिखाते हैं या नहीं!

Advertisement
Advertisement