हिंदी फिल्मों के लिए पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण बाजार के तौर पर उभरने के साथ शाहरुख खान और काजोल अपनी फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के लिए दो लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रमों में नजर आने वाले हैं.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन एवं कृति सैनन अहम किरदारों में होंगे. उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों की प्रस्तोताओं शाइस्ता लोधी और सनम जंग के साथ दुबई में शो रिकॉर्ड किए. ये दोनों शो सुबह प्रसारित होते हैं.
'हम टीवी' के एक अधिकारी ने कहा, 'शाहरुख खान और काजोल सरहद के दोनों ओर मशहूर हैं तथा पाकिस्तान में भी उनके बहुत चाहने वाले हैं.' यह चैनल 'जागो पाकिस्तान जागो' और 'सितारे की सुबह' नाम से दो लोकप्रिय कार्यक्रमों को प्रसारित करता है. शाहरुख और काजोल वाले शो 17 दिसंबर को प्रसारित किए जाएंगे.