scorecardresearch
 

लंबे बाल, चेहरे पर तीखी मुस्कान, एक्शन मोड में आ गए Shahrukh Khan, फैन्स बोले- OMG

फैन्स का मानना है कि आखिरकार तूफान आ ही गया. सालों का इंतजार कराने के बाद शाहरुख खान का यह दमदार एड फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. किंग खान को नए एड में एक्शन मोड में देख लोग काफी खुश हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पठान' में आएंगे शाहरुख नजर
  • बेवरेज एड से पर्दे पर मारी एंट्री
  • फैन्स हुए खुश

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने आखिरकार फैन्स को सरप्राइज दे ही डाला. अपने स्टाइल और स्वैग से सबका दिल जीत लिया है. एक बेवरेज के नए एड में शाहरुख खान काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. लंबे बाल, चेहरे पर तीखी मुस्कान और कोट-सूट में एक्टर गुंड़ों के साथ एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं. फैन्स भी अपने फेवरेट स्टार का यह वीडियो देख उनके पठानी लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

स्क्रीन पर नजर आए शाहरुख
फैन्स का मानना है कि आखिरकार तूफान आ ही गया. सालों का इंतजार तो शाहरुख खान ने अपने फैन्स को कराया, लेकिन अपनी दमदार एंट्री से. किंग खान की नए एड में एंट्री से फैन्स काफी खुश हैं. एड की शुरुआत होती है एक लड़के से जो ठंडा सर्व करने के लिए थिएटर में आता है. किंग खान उसे कहते हैं कि इसे सॉफ्ट नहीं कहते, तूफान कहते हैं. इसके बाद शुरुआत होती है शाहरुख खान के ट्रेन में फुल पावर में एक्शन सीन्स करने की. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

नए एड को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, "नाम तो सुना होगा मेरी जान? इसको सॉफ्ट नहीं कहते, कहते हैं तूफान. सॉफ्ट ड्रिंक नहीं, तूफान." सोशल मीडिया पर फैन्स शाहरुख के लुक के साथ उनके एक्शन सीन्स की तारीफ करने लगे हैं. इसके साथ ही उन्हें फैन्स स्क्रीन पर भी देखना बहुत मिस कर रहे थे. एक फैन ने लिखा, "आपको बहुत मिस किया. आप आखिर आ ही गए." एक और फैन ने लिखा, "आप बॉस हैं, और रहेंगे. ओ माय गॉड, खूब शानदार."

Advertisement

'पठान' फिल्म से सामने आया Shah Rukh Khan का नया लुक, जानें क्या है वायरल फोटो का सच?

शाहरुख खान को पिछली बार लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर देखा गया था. शाहरुख ने लता दीदी को आखिरी अलविदा कहते हुए उनके लिए दुआ पढ़ी थी. शाहरुख का यह अंदाज देशभर के फैन्स को खूब पसंद आया था. उनकी ढेरों फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुए थे. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख, फिल्म 'पठान' से कमबैक करने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement