scorecardresearch
 

बिग बॉस के अच्छे होस्ट होंगे शाहरुख: सलमान खान

सलमान-शाहरुख की तकरार किसी से छिपी नहीं है. लेकिन बीते कुछ दिनों से सलमान-शाहरुख के बीच दूरियां कम होती दिख रहीं हैं. बिग बॉस शो को चार बार होस्ट कर चुके सलमान खान ने कहा है कि शाहरुख खान बिग बॉस शो के अच्छे होस्ट होंगे.

Advertisement
X
सलमान-शाहरुख फिर आएंगे करीब
सलमान-शाहरुख फिर आएंगे करीब

सलमान-शाहरुख की तकरार किसी से छिपी नहीं है. लेकिन बीते कुछ दिनों से सलमान-शाहरुख के बीच दूरियां कम होती दिख रहीं हैं. बिग बॉस शो को चार बार होस्ट कर चुके सलमान खान ने कहा है कि शाहरुख खान बिग बॉस शो के अच्छे होस्ट होंगे.

Advertisement

सलमान से बिग बॉस शो के आठवें सीजन को होस्ट करने के बारे में जब पूछा गया तो सलमान ने कोई जवाब देने की बजाय कहा,' मैं शो को होस्ट कर भी सकता हूं और नहीं भी'.

शो के लिए अच्छे होस्ट का नाम पूछे जाने पर सलमान ने कहा,' अगर मैं शो को होस्ट नहीं करता हूं तो मुझे लगता है कि शो के लिए शाहरुख अच्छे होस्ट होंगे. सलमान खान ने ये बात 'किक' फिल्म के गाने 'डेविल' के लॉन्च होने के दौरान कही. बिग बॉस शो को सलमान से पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त ने भी होस्ट किया था.

पिछले सीजन में सलमान खान पर शो के प्रतियोगी तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली का समर्थन और कुशाल-गौहर खान को फटकारने का आरोप लगा था. शो के पिछले सीजन में लगे आरोपों से सलमान खुश नहीं थे. सलमान ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. इसी के चलते ऐसी अफवाहें हैं कि सलमान खान इस सीजन में बिग बॉस शो नहीं होस्ट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement