scorecardresearch
 

तारक मेहता छोड़ने पर अड़े Shailesh Lodha, नहीं उठा रहे प्रोड्यूसर का फोन, एक्टर्स से भी बंद की बातचीत!

काफी चांस हैं कि शैलेश लोढ़ा शो तारक मेहता में वापसी ना करें. अगर ऐसा हुआ तो शो के फैंस को काफी बड़ा झटका लग सकता है. वैसे भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं. दिशा वकानी पिछले 5 सालों से शो में नजर नहीं आ रही हैं.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारक के रोल में फेमस शैलेष लोढ़ा
  • 14 साल से हैं शो का हिस्सा
  • तारक मेहता छोड़ेंगे शैलेेष लोढ़ा?

पॉपुलर सिटकॉम सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा की मौजूदगी पर सस्पेंस बना हुआ है. शैलेश लोढ़ा पिछले 14 सालों से शो में तारक का रोल प्ले कर रहे हैं. उनके अब शो छोड़ने की खबरें हैं. हालांकि अभी मेकर्स और खुद एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आया है.

Advertisement

शैलेश लोढ़ा नहीं उठा रहे फोन
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे हैं. इतना ही नहीं, शैलेश लोढ़ा उन एक्टर्स का भी फोन अटेंड नहीं कर रहे जो उन्हें शो में वापस आने के लिए मना रहे हैं. शो के प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच मध्यसता कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि शैलेश लोढ़ा से फोन पर बात करना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि उन्होंने सेटिंग कुछ इस तरह की है कि ज्यादातर कॉल्स एक रिंग होने के बाद डिसकनेक्ट हो जाती हैं. 

IIFA 2022: छलके सलमान के आंसू, फ्लॉप करियर को संवारने के लिए बोनी कपूर का किया शुक्रिया, बोले- मैं हमेशा...

शो में नहीं लौटेंगे शैलेश लोढ़ा
सूत्रों का दावा है कि प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी एक्टर को शो में वापस लाने की काफी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी ये कोशिश काफी मुश्किल लग  रही है. अब जिस तरह से शैलेश लोढ़ा शो की टीम और प्रोड्यूसर से दूरी बनाते दिख रहे हैं उससे तो यही लगता है उन्होंने तारक मेहता छोड़ने का पक्का मन बन लिया है. ऐसे में काफी चांस हैं कि शैलेश लोढ़ा शो में वापसी ना करें. अगर ऐसा हुआ तो शो के फैंस को काफी बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement

अंबानी परिवार ने होने वाली बहू के लिए रखी 'अरंगेत्रम' सेरेमनी, देखें राधिका मर्चेंट का शानदार डांस

वैसे भी तारक  मेहता का उल्टा चश्मा के कई सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं. दिशा वकानी पिछले 5 सालों से शो में नजर नहीं आ रही हैं. पिछले दिनों ही वे दूसरी बार मां बनी हैं. ऐसे में उनके शो में लौटने के आसार कम हैं. नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह भी तारक मेहता को छोड़ चुके हैं. शो से अब शैलेष लोढ़ा का विकेट गिरता है या वे शो में बने रहते हैं, ये आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement