scorecardresearch
 

Lock Upp: 'इसलिए तुम गे हो...' Shaisha Shinde के यौन उत्पीड़न का लोग उड़ाते थे मजाक

पहले ही दिन से सायशा शिंदे कई कारणों की वजह से सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत ने सायशा शिंदे को बीच में ही शो से बाहर कर दिया था. करणवीर बोहरा संग सायशा शिंदे के बर्ताव से कंगना काफी नाखुश नजर आई थीं, जिसके बाद सायशा को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

Advertisement
X
सायशा शिंदे
सायशा शिंदे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना कर रहीं 'लॉक अप' होस्ट
  • मुनव्वर फारूकी ने सुनाई आपबीती
  • सायशा शिंदे ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Lock Upp: कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' आजकल काफी सुर्खियों में है. हर हफ्ते वीकेंड पर कंगना जजमेंट लेकर आती हैं. इस बार के लेटेस्ट एपिसोड में कंगना रनौत काफी इमोशनल हो गईं. जेल के 'कैदियों' ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट्स बताए, जिन्हें सुन कंगना भी खुद को नहीं रोक पाईं. कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी ने सायशा शिंदे को सेव करने के लिए अपने बचपन से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा बताया, जिसे सुनाते हुए कॉमेडियन काफी इमोशनल हो गए. इनकी दास्तों सुन कंगना ने भी खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. आखिर में सायशा शिंदे ने भी बताया कि बचपन में एक समय ऐसा उनकी लाइफ में आया था, जब वह सेक्शुअली असॉल्ट हुई थीं. सिर्फ इतना ही नहीं, सायशा को इस वजह से गे तक कह दिया गया था. 

Advertisement

सायशा ने बताया सीक्रेट
सायशा ने कहा, "यह मेरा पहला सीक्रेट है. आप दोनों को सुनने के बाद, उसमें भी जब मुनव्वर ने बताया कि किस तरह उनके साथ लोगों ने बर्ताव किया, मुझे अपना एक एक्स्पीरियंस याद आ रहा है. यह सीक्रेट मैंने बहुत कम लोगों को बताया है. जितनों को बताया सभी के मुंह पर यह था कि अच्छा इसलिए तुम्हें सेक्स में इतनी दिलचस्पी है, इसलिए तुम गे हो. इसके बाद तो मुझमें किसी को बताने की हिम्मत नहीं आई. इसलिए इसे खुद तक ही रखा."

Who is Saisha Shinde? डॉक्टर की सलाह ने बदली जिंदगी, खुद को समझती थीं Gay, फिर बनीं ट्रांसवुमन

पहले ही दिन से सायशा शिंदे कई कारणों की वजह से सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत ने सायशा शिंदे को बीच में ही शो से बाहर कर दिया था. करणवीर बोहरा संग सायशा शिंदे के बर्ताव से कंगना काफी नाखुश नजर आई थीं, जिसके बाद सायशा को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. हालांकि, कुछ ही दिनों बाद इनकी शो में दोबारा एंट्री कराई गई. पब्लिक डिमांड पर सायशा शिंदे फिर से शो का हिस्सा बनीं. 

Advertisement

10 साल की उम्र में Saisha Shinde से परिवार के शख्स ने की थी गंदी हरकत, कंगना के शो में बयां किया दर्द

सायशा शिंदे बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैशन डिजाइनर हैं. इन्होंने कई ए-लिस्ट सेलेब्स संग काम किया है. इस लिस्ट में करीना कपूर खान, सनी लियोनी, भूमि पेडनेकर, हिना खान और माधुरी दीक्षित का नाम शामिल है. सायशा शिंदे ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधु के एक गाउन को डिजाइन किया था, जब वह कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने गई थीं. इस गाउन की काफी चर्चा हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement