अभी तक मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' में 'जगिया' का किरदार निभा रहे शशांक व्यास अब नहीं दिखेंगे. शशांक की जगह 'जगिया' किरदार के लिेए शक्ति आनंद को चुना गया है.
अंग्रेजी अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक जबसे शशांक ने इस सीरियल से निकलने की बात कही है तब से प्रोडक्शन वालों को नए 'जगिया' की तलाश थी जो शक्ति आनंद पर पूरी हुई. शक्ति आनंद पहले 'शपथ' सीरियल में नजर आ चुके हैं.
सूत्रों के मुताबिक सीरियल 'बालिका वधू' में अगले महीने से 'जगिया' के किरदार में शक्ति दिखेंगे.