बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर चंद्रशेखर का 16 जून 2021 को निधन हो गया. उनकी उम्र 98 वें साल थी. उन्होंने शराबी, कटी पतंग, बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. चंद्रशेखर को रामायण में सुमंत के रोल के लिए याद किया जाता है. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाई. चंद्रशेखर के पोते शक्ति अरोड़ा भी फेमस टीवी एक्टर हैं. साथ ही एक अच्छे डांसर भी हैं. अब एक्टर ने अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए दादा चंद्रशेखर को क्रेडिट दिया है.
मेरी आशिकी तुम से ही फेम एक्टर ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया कि मैं चंडीगढ़ में शूट कर रहा था, जब मुझे ये खबर मिली. इसके अलावा शक्ति ने कहा- वो एक महान डांसर थे. झलक दिखला जा के दौरान प्रैक्टिस करने के बाद ही मैं एक अच्छा डांसर बना. लेकिन, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है, शायद मुझे अपने दादा से डांसिंग जीन्स विरासत में मिले हैं.
रामायण के बाद एक बार फिर सागर प्रोडक्शन के साथ जुडेंगी दीपिका, देखें लुक
चंद्रशेखर नहीं चाहते थे शक्ति करें एक्टिंग
उन्होंने ये भी बताया कि उनके दादा नहीं चाहते थे कि शक्ति एक्टिंग के पेशे में आए. इसके बजाय वो चाहते थे कि शक्ति एमबीए करें और कॉर्पोरेट जगत में नौकरी करें. शक्ति ने कहा- "वो चाहते थे कि मैं अपना एमबीए पूरा करूं और कॉर्पोरेट जगत में नौकरी करूं. मगर मेरा अभिनय की ओर झुकाव था और बाद में जब उन्होंने मेरा टीवी शो, मेरी आशिकी तुम से ही देखा, तो उन्हें गर्व महसूस हुआ. मेरे दादाजी बहुत पढ़े-लिखे थे लेकिन उनके पास सारी जानकारी थी. वो शायरी सुना सकते थे और मैंने उनके साथ अच्छा समय बिताया था, जो अब खूबसूरत यादें हैं.''
लीजा हेडन का बेबी शावर, बेटी का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड एक्ट्रेस
आगे उन्होंने कहा, "वो एक स्ट्रिक्ट डायट का पालन करते थे और शायद ही कभी कार्ब्स खाते थे. वो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे लेकिन वो किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थे. वृद्धावस्था के कारण उनका निधन हो गया. वास्तव में, हम 7 जुलाई को उनका जन्मदिन मनाने के लिए तैयार थे, क्योंकि वे 99 साल के होने वाले थे. ये संयोग है कि मेरी दादी का भी निधन सेम डे पर 10 साल पहले हुआ था.''
शक्ति ने अपने दादा के साथ शॉर्ट फिल्म में काम किया. इस बारे में उन्होंने कहा- ''मैं खुश हूं कि उन्होंने अच्छी जिंदगी जी, फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट की. 200 के लगभग फिल्मों में एक्ट किया. मुझे भी उनके साथ एक शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिला. मुझे याद है मैं उनके सामने बहुत नर्वस था.''