टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलेक ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शक्ति-अस्तित्व के अहसास की सौम्या के नाम से ज्यादा जानी जाने वाली रुबिना ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था. वह काफी समय से अभिनव शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में हैं.आज ही रुबिना ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड अभिनव के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
Thank you Universe! He @ashukla09💋 is the manifestation of everything I Desired and Prayed for ❤️🖤
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. कैप्शन में रुबिना ने जो लिखा है, वो बहुत स्पेशल है. उन्होंने लिखा है- मैं इस पूरी कायनात को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे अभिनव के रूप में वो दिया, जिसके लिए मैंने हमेशा प्रार्थना की थी या जो चाहा था.वैसे अभिनव ने भी रुबिना के जन्मदिन पर अभिनव ने भी उन्हें इंस्टाग्रा पर तस्वीर पोस्ट करके बर्थडे विश किया था.
वैसे कहना पड़ेगा सच में ही रुबिना और अभिनव साथ में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. रुबिना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति उत्सव के दौरान ही हुई थी. इसके बाद दोनों ने टीवी शो छोटी बहू में साथ काम किया. इन दिनों रुबिना शक्ति अस्तित्व के अहसास की में नजर आ रही हैं. इसमें वह एक ट्रांसजेंडर सौम्या का किरदार निभा रही हैं. वहीं अभिनव गीत, जाने क्या बात है और हिटलर दीदी जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. वह जल्द ही अनंत महादेवन की अक्सर-2 में दिखाई देंगे.