scorecardresearch
 

शक्ति के सेट पर रुबीना दिलैक का LGBTQ कम्यूनिटी ने किया स्वागत, केक काटते हुए फोटो वायरल

रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- और इस तरह से #lgbtq कम्यूनिटी के जरिए शो शक्ति के सेट पर मेरा स्वागत हुआ. फोटोज में रुबीना LGBTQ कम्यूनिटी के साथ केक काटती और उनसे बातचीत करती नजर आ रही है. रुबीना काफी खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
शक्ति के सेट पर रुबीना
शक्ति के सेट पर रुबीना

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की शो शक्ति: अस्तिव के एहसास की में वापसी हो गई है. शो में वो किन्नर के किरदार में हैं. अब रुबीना ने शो के सेट से दो फोटोज शेयर की हैं. रुबीना का शो के सेट पर बेहद शानदार तरीके से वेलकम हुआ है. LGBTQ कम्यूनिटी ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटोज

रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- और इस तरह से #lgbtq कम्यूनिटी के जरिए शो शक्ति के सेट पर मेरा स्वागत हुआ. #humbled फोटोज में रुबीना LGBTQ कम्यूनिटी के साथ केक काटती और उनसे बातचीत करती नजर आ रही है. रुबीना काफी खुश नजर आ रही हैं.

मालूम हो सिजेन खान रुबीना के अपोजिट रोल में हैं. सिजेन इस शो के जरिए टीवी में वापसी करने जा रहे हैं. शो से जुड़ा प्रोमो भी रिलीज किया जा रहा है. शो को लेकर काफी चर्चा है.

बिग बॉस 14 की विनर बनीं रुबीना

बता दें कि रुबीना इस शो से पहले बिग बॉस 14 में नजर आईं. शो में रुबीना की पर्सनालिटी काफी मजबूती से उभर कर आई. रुबीना शो की विनर बनीं. शो के जरिए रुबीना की फैन फॉलोइंग में इजाफा भी हुआ. 

Advertisement

म्यूजिक वीडियोज से चर्चा में

बिग बॉस से निकलने के बाद रुबीना दिलैक दो म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं. एक म्यूजिक वीडियो में वो पति अभिनव के साथ दिखीं. नेहा कक्कड़ ने इसे गाया. इसके अलावा वो पारस छाबड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं. इस गाने को काफी पसंद किया गया. सॉन्ग ट्रेंड भी रहा.

 

Advertisement
Advertisement