सीरियल 'अर्जुन' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुके टीवी एक्टर शालीन मल्होत्रा अब 'ये है आशिकी' में भी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएंगे. उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि फैन्स दोबारा उन्हें इस अवतार में पसंद करेंगे.
बता दें कि शालीन 'ये है आशिकी' के आने वाले एपिसोड में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे. यह सीरियल 'बिंदास' चैनल पर प्रसारित होता है. इस एपिसोड में वह गांव के मुखिया की बेटी को वापस लाने के मिशन पर होंगे, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है.
शालीन ने बताया, 'मैं पहले भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा चुका हूं, लेकिन राजवीर के किरदार ने मुझमें कौतूहल पैदा किया, क्योंकि इसमें कई परत हैं.' शालीन की जोड़ीदार निशा नागपाल होंगी, जो माही की भूमिका निभाएंगी. सीरियल का यह एपिसोड 25 अप्रैल को प्रसारित होगा.