टीवी की दुनिया में पुलिस की भूमिका में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शालीन मल्होत्रा, जिन्होंने कॉप ड्रामा 'अर्जुन' से वाहवाही बटोरी थी, टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
शालीन छह महीने पहले 'कोड रेड तलाश' में होस्ट के रूप में नजर आए थे. शालीन, एकता कपूर के अगले शो में लीड रोल में दिखेंगे. शो से जुड़े सूत्र की मानें तो यह सीरियल शाहरुख खान स्टारर 'परदेस' से प्रेरित है.
शालीन इस शो में आनंद का किरदार निभाएंगे जो शाहरुख के रोल से मिलता-जुलता है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आनंद एक सफल बिजनेसमैन के रूप में उभरते नजर जाएंगे.
इस शो में शालीन का रोमांटिक रूप दिखेगा. इसमें पंजाबी परिवार को दिखाया जाएगा. खबर ये भी आई है कि इस शो का कुछ हिस्सा कनाडा में भी शूट होगा. यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.