नॉमिनेशन का दिन एक बार फिर बिग बॉस के घरवासियों के लिए आ गया है. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए बिग बॉस ने इस बार घर में वॉर जोन खड़ा किया है. इसमें घरवालों को बॉम्ब ब्लास्ट करने का मौका दिया जाएगा. प्रक्रिया के दौरान कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने सुम्बुल तौकीर को एलिमनेशन के लिए नॉमिनेट किया है.
शालीन ने सुम्बुल पर किया तंज
बिग बॉस के घर में होने वाले नए ड्रामे का वीडियो सामने आ गया है. इसमें शालीन भनोट ने पूछा जा रहा है कि वो घर से बेघर होने के लिए किसे नॉमिनेट करना चाहेंगे. बिना देर किए उन्होंने कहा, 'मैं सुम्बुल का नाम नॉमिनेट कर रहा हूं.' इसके बाद उन्होंने तंज करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है सुम्बुल के पापा उन्हें बचा लेंगे. बदल में एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया, 'मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं या मेरे पापा को?'
शालीन और सुम्बुल के अलावा घर में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच भी जंग छिड़ी हुई है. ऐसे में अर्चना, सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चहर चौधरी मिलकर साजिद खान और शिव ठाकरे को घेरने वाली हैं. प्रोमो देखकर लगता है कि इस हफ्ते डबल एलिमनेशन होने वाला है. देखना होगा कि इस हफ्ते घर से बेघर कौन-से सदस्य होते हैं.
घर में होने जा रही वाइल्ड कार्ड की एंट्री
बिग बॉस 16 के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गोल्डन बॉय आने वाले हैं. गोल्डन बॉय का असली नाम सनी नानासाहब वाघचौरे (Sunny Nanasaheb Waghchoure) है. सनी ने खुद अपनी बिग बॉस में एंट्री को कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि उनका सपना पूरा होने जा रहा है.
सनी का नाम गोल्डन बॉय उनकी सोना पहनने की आदत से पड़ा है. वो अपने गले में सोने की भारी-भरकम चेन और हाथों में कड़े और अंगूठियां पहनकर घूमते हैं. बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर हर वक्त लगभग 5 किलो सोना होता है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं. सनी नानासाहब वाघचौरे के जूते और गाड़ी तक सोने से बनी है. सनी से पहले टीवी एक्टर फहमान खान बतौर वाइल्ड कार्ड घर में आए थे. उनका सफर शो में महज 2 दिन का था.
सुम्बुल के पिता ने कही थी ये बात
शालीन और सुम्बुल के बीच चल रहे तनाव की बात करें तो पिछले हफ्ते दोनों के नाम पर खूब हंगामा हुआ है. वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस के स्टेज पर सुम्बुल के पिता तौकीर हसन खान, टीना दत्ता की मां और शालीन भनोट के पेरेंट्स को बुलाया गया था. सुम्बुल के पिता ने अपनी बेटी को टीना और शालीन से दूर रहने के लिए कहा था. उनका कहना था कि दोनों ही कमीने लोग है और उन्हें उनकी औकात दिखाने की जरूरत है.