scorecardresearch
 

Big Boss 16: मेरी कोशिश रहेगी सलमान खान से कोई पंगा न लूं: शालीन भनोट

शालीन भनोट बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं. शो में शालीन की क्या स्ट्रैटिजी रहेगी इसपर शालीन ने कहा- मैं कोई स्ट्रैटेजी कर ही नहीं सकता हूं, वो भी सलमान खान के सामने, वो तो बिलकुल भी नहीं. इस बार तो बिग बॉस खुद खेलने वाले हैं. इसलिए कह देता हूं कि स्ट्रैटेजी कोई काम नहीं आने वाली है.

Advertisement
X
शालीन भनोट
शालीन भनोट

टीवी एक्टर शालीन भनोट बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं. अभी तो शो शुरू हुआ है. टीवी पर अपना दमखम दिखा चुके शालीन बिग बॉस हाउस में क्या कमाल करेंगे, आने वाले एपिसोड्स में ये मालूम पड़ जाएगा. शालीन ने बिग बॉस हाउस में एंट्री करने से पहले हमसे अपनी स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की. जानते हैं शालीन किस स्ट्रैटिजी को फॉलो कर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करेंगे.

Advertisement

क्या है शालीन की स्ट्रैटेजी?
शालीन कहते हैं, मुझे बिग बॉस के घर में कैद होने की खुशी इस बात की है कि मैं यहां से निकलकर सुपरस्टार भी बन सकता हूं. मैं तो एक्साइटेड हूं. आगे देखता हूं शो कैसे कैरी कर पाता हूं. अपनी स्ट्रैटेजी पर शालीन कहते हैं- मैं कोई स्ट्रैटेजी कर ही नहीं सकता हूं, वो भी सलमान खान के सामने, वो तो बिलकुल भी नहीं. इस बार तो बिग बॉस खुद खेलने वाले हैं. इसलिए कह देता हूं कि स्ट्रैटेजी कोई काम नहीं आने वाली है. मैं कोई भी जतन कर लूं, फेल हो जाऊंगा. इसलिए इसके बारे में सोचना तक बंद कर दिया है.

शो में कैसे नजर आएंगे शालीन?
शालीन के किस अवतार को फैंस देखने वाले हैं, इस पर वे कहते हैं, वही शालीन दिखेगा, जो रियल है. मुझे भूख लगेगी, तो मैं जोर से चिल्लाऊंगा, भूख-भूख.. दरअसल मुझे कुकिंग तो बिलकुल भी नहीं आती है. अब तो बिग बॉस के घर जाकर मेरी वाट लगने वाली है. इसलिए मैं तमाम तरह के अपने फेवरेट खाने खा ले रहा हूं. मेरे जेहन में तो बस यही है कि इस लम्हें मैं सबकुछ खा जाऊं. चाइनीज, थाई, इटैलियन, पिज्जा हर तरह के खाने का लुत्फ उठाना चाहता हूं. देखिए बस यही मेरे कंट्रोल में हैं. मुझे तो ये भी नहीं पता है कि चप्पल कितने लेकर जाने हैं या जूते कितने लगेंगे. मुझे तो यह नहीं पता कि सर्कस थीम में आखिर होने क्या वाला है. अभी तक कोई इंस्ट्रक्शन मिले नहीं हैं.

Advertisement

बिग बॉस में क्या होगी प्रॉयोरिटी?

बिग बॉस के हाउस में क्या प्राथमिकताएं रहेंगी. इसके जवाब में शालीन कहते हैं, मुझे सलमान खान बहुत पसंद हैं और मेरी प्राथमिकता यही रहेगी कि मैं सलमान खान से पंगे बिलकुल भी न लूं. वहीं मटेरियल चीजों की बात, तो मैं अमूमन घर में जैसे रहता हूं, वैसा ही रहना प्रीफर करूंगा. मुझे कोई भारी-भरकम कपड़ों का स्ट्रेस नहीं लेना है. मैं जो रियल हूं, वही दिखाना चाहूंगा. बिलकुल देसी और घरेलू शालीन ही देखेंगे.


शो को लेकर कितने अप्रीहेंसिव हैं, तो इस जवाब में शालीन कहते हैं, बस अभी फौरन मुझे कोई कह दे कि शालीन छोड़ दे मत जा.. मैं नहीं जाऊंगा. मुझे तो अप्रीहेंशन का एक्स्ट्रीम यही लगता है कि भाग लो. यहां जो सिक्यॉरिटी बैठी है, वो मेरी सुरक्षा के लिए नहीं है बल्कि मुझे भागता हुआ देख पकड़ने के लिए तैनात की गई है. उन्हें डर है कि कहीं मेरा इरादा न बदल जाए.

जीत पर क्या बोले शालीन?
जीत को लेकर कितने कॉन्फिडेंट हैं, इसके जवाब में शालीन कहते हैं, मेरे लिए बिग बॉस की ट्रॉफी जीतना बहुत जरूरी है. केवल यही नहीं बल्कि मैं इस शो के दौरान जितने ज्यादा लोगों का प्यार, सलमान की रिस्पेक्ट जीत लूं, ये सबकुछ ही मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. मेरी इमेज फैंस के बीच अच्छी रही है, तो मुझे सच में डर नहीं है कि घर के अंदर कहीं फैंस दूर न हो जाएं. मुझे उनकी रिस्पेक्ट का ध्यान रहेगा. शालीन की मस्ती और उसमें छिपा बच्चा किसी ने नहीं देखा है, सबने केवल उसकी बॉडी देखी है. अब उन्हें एक अलग शालीन दिखेगा.

Advertisement

शो में करेंगे प्यार की तलाश?

क्या शालीन बिग बॉस के घर में अपना प्यार ढूंढेंगे. इसके जवाब में शालीन कहते हैं, मैं तो हर किसी को प्यार करना चाहता हूं. चाहे घर में मेल और फीमेल कंटेस्टेंट रहें, मैं सभी से प्यार करूंगा और उम्मीद करूंगा कि सभी मुझे भी प्यार करें. किसी एक के लिए दिल क्यों धड़काना.

बिग बॉस के किस सीजन को फॉलो किया है. इसके जवाब में शालीन कहते हैं, मैंने जानबूझकर अब तक कोई ऐपिसोड नहीं देखा है. अगर मैं देख लेता, तो मेरे सामने पहले से ही कुछ धारणाएं बन जाती. हकीकत यह है कि यह बिग बॉस 16 है, जो आजतक कभी नहीं हुआ. मैं कभी कंटेस्टेंट नहीं बना. बिग बॉस ने कभी नहीं खेला है. यह अलग है और उम्मीद है बेहतरीन रहेगा.


 

Advertisement
Advertisement