अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर चर्चा में रहने वाली पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर एक बार फिर अपनी बोल्डनेस की वजह से खबरों में हैं. शमा ने लेपर्ड प्रिंटेड मोनोकनी में फोटो शेयर कर फैंस की दिल की धड़कनें बढ़ा दी है. शमा की इस फोटो को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स मिल गए हैं. यह फोटो फैंस के कॉम्प्लीमेंट्स बटोर रही है.
शमा ने स्विमिंग पूल के साइड से अपनी यह सिजलिंग फोटो शेयर की है. वे लेपर्ड प्रिंटेड मोनोकनी पहने पूल के बीचोबीच बने स्लाइड पर लेटी हुईं कैमरे पर पोज दे रही हैं. उन्होंने मोनोकनी के ऊपर श्रग भी कैरी किया है. उनकी यह फोटो शमा की परफेक्टर फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट कर रही है.
Urfi Javed के मोनोकनी पहनने पर यूजर्स ने किया मिया खलीफा से कंपेयर, बोले- पोर्न वीडियो ही बना लो
यूजर्स ने शमा की फोटो पर कई कमेंट्स किए हैं. किसी ने उन्हें 'ग्लैमरस ब्यूटी' तो किसी ने उन्हें शेरनी कहा है. एक यूजर ने शमा को उनकी मोनोकनी की वजह से वाइल्ड कैट कहकर तारीफ की है. ऐसे ही कई अन्य फैंस ने भी एक्ट्रेस का बोल्ड लुक सराहा है.
दीपिका पादुकोण के लुक को किया कॉपी
सना ने हाल ही में दीपिका पादुकोण का मस्तानी लुक कॉपी किया था. उन्होंने इसकी तस्वीर शेयर कर लिखा था 'हम इश्क करें और चर्चे ना हो, ऐसा गुनगुना इश्क हम नहीं करते...' गोल्डन आउटफिट और गोल्डन जूलरी में शमा ने दीपिका के मस्तानी लुक को हुबहू कॉपी कर अपना अलग अंदाज पेश किया था.
उलझे रिश्तों की कहानी है Deepika Padukone की नई फिल्म Gehraiyaan, देखें टीजर
न्यूड फोटो से बटोरी चर्चा
एक्ट्रेस की बोल्डनेस कई बार सुर्खियों में आई हैं. उनका न्यूट फोटो भी काफी वायरल हुआ था. शमा ने ग्लास विंडो डोर के आगे हैट से बॉडी कवर करते हुए अपनी न्यूड फोटो शेयर की थी. उनकी इस फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.