चार महीने तक ऑनएयर चले शो 'बिग बॉस 15' का रविवार को ग्रैंड फिनाले हुआ. इस शो को टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने जीता. 40 लाख रुपये और ट्रॉफी वह घर लेकर लौटीं. रियलिटी शो में शमिता शेट्टी और तेजस्वी के बीच दर्शकों को शुरू से ही 36 का आंकड़ा नजर आया. इस सीजन की शायद यही सबसे बड़ी हाइलाइट भी रहीं. एक टास्क में फैन्स ने देखा था कि तेजस्वी प्रकाश ने किस तरह शमिता शेट्टी को करण कुंद्रा के ऊपर से खींचकर उतारा था और उन्हें 'आंटी' कहकर संबोधित किया था. शमिता के सपोर्टर्स को तेजस्वी की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. यहां तक की बहन शिल्पा शेट्टी ने भी तेजस्वी के इस कॉमेंट को वीकनेस साइन बताया था.
नहीं हैं करण-तेजस्वी पार्टी में इनवाइटेड
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के लिए 2 फरवरी को एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज कर रही हैं. मुंबई के बास्टियन रेस्त्रां में यह पार्टी गई है. बिग बॉस हाउस के कई कंटेस्टेंट्स इस पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन तेजस्वी और करण कुंद्रा को इस पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया है. शिल्पा ने तय किया है कि वह इन दोनों को इस पार्टी में शामिल नहीं करेंगी. बता दें कि करण कुंद्रा शो के दूसरे रनरअप रहे हैं.
हाल ही में शिल्पा ने तेजस्वी के 'आंटी' कॉमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए स्टेटमेंट में कहा था कि मेरा यह मानना है कि जब एक औरत, दूसरी औरत को नीचा दिखाने की कोशिश करे, वह मेरी बहन हो या फिर कोई और हो, यह एक कमजोरी का साइन है और मैं इस चीज को कभी सपोर्ट नहीं करूंगी. तेजस्वी का यह कॉमेंट मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया है. जिस तरीके से उस चीज को बोला गया है, मैं उस चीज के सख्त खिलाफ हूं. मुझे लगता है कि यह मैनर्स के सख्त खिलाफ है. हम ऐसी चीजें करेंगे ही नहीं. हमारे पैरेंट्स इन चीजों को लेकर काफी सख्त रहे हैं.
वर्कआउट करते हुए बेहोश हुईं Shilpa Shetty? एक्ट्रेस ने कहा 'मार डाला अल्लाह'
शिल्पा शेट्टी बहन शमिता शेट्टी को सपोर्ट करने के लिए एंडेमॉल शाइन के ऑफिस पहुंची थीं. शो के ग्रैंड फिनाले में शिल्पा ने बहन को अपना फुल सपोर्ट दिखाया. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपनी बहन के लिए दर्शकों से वोट मांगती भी कई बार नजर आईं. शो शमिता जीतें, यह शिल्पा सुनिष्चित करने की कोशिश में लगी हुई थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.