टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' की शुरुआत हो चुकी है. हाल ही में इस शो में स्टैचू टास्क हुआ, जिसमें शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी और उनके कनेक्शन राकेश बापट ने दमदार परफॉर्मेंस दिया. कॉम्पेटीटर्स ने पूरी कोशिश की कि शमिता शेट्टी अपना आपा खोकर टास्क छोड़ दें, लेकिन वह सफल न हो सके. मूस जट्टाना ने शमिता के ऊपर बर्फ का पानी डाला, वहीं प्रतीक सहजपाल ने शमिता के सिर पर अंडा फोड़ा.
टास्क के बाद शमिता इस वजह से रोईं
हाल ही में वूट ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें शमिता शेट्टी टास्क के बाद फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. वहीं, उनके कनेक्शन राकेश बापट उन्हें सांत्वना देते दिखाई दे रहे हैं और उन्हें पीने के लिए गर्म पानी दे रहे हैं. शमिता की यह हालत देखकर कई फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कह रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "प्लीज रोईए मत, हम आपका पूरा सपोर्ट करेंगे शमिता." वहीं, एक और फैन ने लिखा, "शम्मू मजबूत बनी रहिए."
BB OTT: शमिता शेट्टी ने किया खुलासा, मुझे है Colitis की समस्या, नहीं खा सकतीं नॉर्मल खाना
मालूम हो कि शमिता शेट्टी का यह पहली बार नहीं जब वह इस शो का हिस्सा बनी हैं. सीजन 3 में भी शमिता शेट्टी शो का हिस्सा बनी थीं, लेकिन बीच में ही एक्ट्रेस ने शो को क्विट कर दिया था. वजह बनी थी शिल्पा शेट्टी और जीजू राज कुंद्रा की शादी.
बता दें कि शमिता शेट्टी इस शो को करने को लेकर असमंजस में थीं, क्योंकि उनके जीजा राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तारी के कारण वह सुर्खियों में आई हुई थीं. शमिता ने कहा था कि वह डिसाइड नहीं कर पा रही हैं, लेकिन वह प्रोफेशनल कमिटमेंट्स से भी खुद को पीछे नहीं रख सकतीं. 'बिग बॉस ओटीटी' की अभी शुरुआत ही हुई है और एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट इस शो को मजेदार बनाने में लगे हैं.