scorecardresearch
 

BB15: Shamita Shetty ने 'मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने' गाने पर किया डांस, बहन Shilpa ने यूं किया रिएक्ट

वीकेंड का वार पर दिये गये टास्क के दौरान शमिता शेट्टी ने बहन शिल्पा के सुपरहिट गाने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने पर डांस किया. शमिता के डांस से सलमान खान और रेमो डिसूजा दोनों ही काफी इम्प्रेस नजर आये. रेमो और सलमान ने उसी वक्त शमिता के डांस पर उन्हें पॉइंट्स भी दिये. वहीं अब शिल्पा शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आया है. 

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता ने किया शिल्पा के गाने पर डांस
  • शिल्पा शेट्टी ने यूं किया रिएक्ट
  • शमिता शेट्टी की धमाकेदार परफॉर्मेंस

इस वीकेंड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा बिग बॉस 15 के मंच पर मेहमान बनकर आये. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ मिलकर कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया. टास्क में कंटेस्टेंट्स को डांस करके रेमो और सलमान खान को खुश करना था. सबसे पहले बारीआती है शमिता शेट्टी की. शमिता शेट्टी को उनकी बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के गाने पर डांस करना था. शमित भी सभी की उम्मीदों पर खरी उतरीं और यूपी बिहार गाने पर जबरदस्त डांस किया. अपने गाने पर शमिता को थिरकते देख शिल्पा शेट्टी रिएक्ट किये बिना नहीं रह पाईं. 

Advertisement

शमिता के डांस पर आया शिल्पा का रिएक्शन
वीकेंड का वार पर दिये गये टास्क के दौरान शमिता शेट्टी ने बहन शिल्पा के सुपरहिट गाने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने पर डांस किया. शमिता के डांस से सलमान खान और रेमो डिसूजा दोनों ही काफी इम्प्रेस नजर आये. रेमो और सलमान ने उसी वक्त शमिता के डांस पर उन्हें पॉइंट्स भी दिये. वहीं अब शिल्पा शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आया है. 

83 के लिये Arjun Kapoor थे पहली पसंद, डायरेक्टर Kabir Khan ने बताया सच

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शमिता के डांस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'दिल जरूर लूट लिया Tunki'. इसके साथ ही उन्होंने शमिता के लिये ढेर सारी Kiss इमोजी भी बनाई है. शिल्पा के कमेंट से लग रहा है कि वो भी सलमान और रेमो की तरह की शमिता की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं. ये पहली बार नहीं है जब शिल्पा अपनी बहन को सपोर्ट करते हुए दिखी हैं. शिल्पा शेट्टी बिग बॉस 15 की शुरुआत से ही अपनी बहन शमिता को खुलकर सपोर्ट करती नजर आईं.

Advertisement

83 में Ranveer Singh के काम से इम्प्रेस हुए Kabir Khan, शुरु हुई दूसरी फिल्म की प्लानिंग!

शमिता हैं फिनाले के करीब 
शमिता शेट्टी दूसरी बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बनी हैं. इससे पहले वो बिग बॉस 3 का हिस्सा थीं, लेकिन शिल्पा की शादी की वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ कर जाना पड़ा था. शमिता शेट्टी उन कंटेस्टेंट्स में से हैं, जो जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. शमिता जितनी बार भी नॉमिनेशन में आईं हैं, उन्हें जनता ने बचा लिया है. अब देखते हैं कि उन्हें जनता का ये सपोर्ट फाइनल तक पहुंचाता है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement