scorecardresearch
 

इन 2 कंटेस्टेंट्स की Bigg Boss 15 के बाद शक्ल नहीं देखेंगी Shamita Shetty, जानें कौन?

शमिता शेट्टी को आंटी बुलाने, उन्हें एज शेम करने की वजह से तेजस्वी को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सेलेब्स ने भी तेजस्वी की क्लास लगाई है. शमिता ने तेजस्वी को इंसिक्योर बताया. दोनों एक्ट्रेसेज की इस कैटफाइट का किसे वोटिंग में फायदा होता है, ये जल्द पता लगने वाला है.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी ने शमिता को बुलाया था आंटी
  • तेजस्वी-शमिता में हुई कैटफाइट

बिग बॉस सीजन 15 में हमें बाकी सीजन्स की तरह दोस्ती और दुश्मनी के रिश्ते देखने को मिले. सीजन 15 में शमिता शेट्टी अपनी दमदार पर्सनैलिटी की बदौलत ज्यादातर कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आईं. शमिता की शो में देवोलीना, राखी सावंत, तेजस्वी प्रकाश संग लड़ाइयां देखने को मिली. बीते एपिसोड में शमिता शेट्टी ने बताया कि वो किन दो बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का चेहरा शो खत्म होने के बाद बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगी.

Advertisement

शमिता ने कही अपने दिल की बात

निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल के साथ बातचीत में शमिता शेट्टी कहती हैं- ओटीटी में मैं और दिव्या कम ही सही लेकिन फिनाले तक बात कर रहे थे. लेकिन तेजस्वी से मेरा बिल्कुल बात करने का मन नहीं है. उससे कटऑफ हो गया है एकदम. मैं तो बाहर जाकर तेजस्वी क्या करण कुंद्रा की भी शक्ल ना देखूं.

मलयाली हो या बंगाली, दुल्हन के लिबास में Mouni Roy का जवाब नहीं, देखें पूरा वेडिंग एलबम
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शमिता-तेजस्वी की कैटफाइट

अब शमिता का तेजस्वी की तरफ ऐसा बर्ताव लाजमी भी है. इस हफ्ते शमिता और तेजस्वी के बीच जबदस्त जंग देखने को मिली. शमिता ने बुरी तरह से तेजस्वी को फटकार लगाई. टास्क में शमिता करण कुंद्रा की मसाज क्या करने लगीं तेजस्वी ने उन्हें पहले तो खींचा फिर ताना मारते हुए कहा कि ये राकेश बापत नहीं है. मामला यही नहीं रुका तेजस्वी ने शमिता को आंटी भी बुलाया.

Advertisement

Shweta Tiwari issued an Apology: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी
 

ट्रोल हो रहीं तेजस्वी प्रकाश

शमिता को आंटी बुलाने, उन्हें एज शेम करने की वजह से तेजस्वी को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सेलेब्स ने भी तेजस्वी की क्लास लगाई है. शमिता ने तेजस्वी को इंसिक्योर बताया. दोनों एक्ट्रेसेज की इस कैटफाइट का किसे वोटिंग में फायदा होता है, ये जल्द पता लगने वाला है.

 

Advertisement
Advertisement