बिग बॉस सीजन 15 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. बीबी ओटीटी के फाइनलिस्ट की भी घर में एंट्री हो चुकी है. बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी का राकेश बापत संग कनेक्शन देखने को मिला था. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. बीबी ओटीटी में शमिता को राकेश का साथ मिला था. वे दोनों ज्यादातर वक्त साथ में बिताते थे. लेकिन अब बीबी15 में राकेश नहीं हैं. ऐसे में शमिता शेट्टी को उनकी याद आ रही है.
बीबी 15 में राकेश बापत को मिस कर रहीं शमिता शेट्टी
सोमवार के एपिसोड में शमिता शेट्टी को राकेश को याद करते हुए देखा गया. इस दौरान जय भानुशाली शमिता को चिढ़ाते दिखे. जय ने शमिता को बताया कि कैसे वे एक मराठी पत्नी बन सकती हैं. शमिता घर में जय भानुशाली, विधि पांड्या, उमर रियाज, विशास कोटियन, तेजस्वी प्रकाश के साथ बैठी हुई थीं और चिल कर रही थीं. इस दौरान वे बताती हैं कि वे राकेश को कितना मिस कर रही हैं.
सोनम कपूर की ड्रेस देखकर बोले यूजर्स- रणवीर को पता चला तो लेने आएगा
Awwwwwwiiiieee, @ShamitaShetty Missing @RaQesh19 and all the housemates teasing her! 😁🤣😍 Such a Cutiiiieeeeeeee! 😍 And okay, SHAMITA SHETTY BAPAT Sounds All LIT! 😍😍🔥🔥🙈 #ShamitaShetty #RaqeshBapat #ShaRa#BiggBoss15 @ColorsTV @BiggBoss pic.twitter.com/dRAYPO3AH3
— A Dreamer's Musings (@dreamer_musings) October 4, 2021
तभी जय उन्हें मराठी भाषा सिखाते हैं और मराठी पत्नी बनने की ट्रेनिंग भी देते हैं. इस दौरान वहां मौजूद घरवाले शमिता को चीयरअप करते हैं. घरवाले शमिता को चिढ़ाते हुए ये भी कहते हैं कि अब राकेश भी जल्द ही बिग बॉस में आ जाएंगे. जिसका जवाब देते हुए शमिता कहती हैं कि राकेश शो में नहीं आएंगे. अगले दिन जय शमिता को शमिता शेट्टी बापत कहकर बुलाते हैं. जय की बात सुन शमिता शेट्टी उन्हें पीटने के लिए मस्ती में दौड़ती हैं.
Bigg Boss 15: जय भानुशाली बोले, 'उमर रियाज को मिल सकता है John Cena का सपोर्ट', ये है वजह
मालूम हो, बीबी ओटीटी में शमिता और राकेश एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों की खट्टी मीठी दोस्ती और क्यूट केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था. वे दोनों ट्विटर पर ट्रेंड करते थे. शो से निकलने के बाद दोनों को कई बार साथ में हैंगआउट करते और डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया. दोनों ने अपनी फीलिंग्स का भी इजहार किया और एक दूसरे को पसंद करने की बात कही. हालांकि उन्होंने अभी किसी रिलेशनशिप में रहने की बात से इंकार किया है. शमिता-राकेश का कहना है कि फिलहाल वो दोनों को और अच्छे से जानने की कोशिश कर रहे हैं.