कॉमेडी कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का शो द खतरा खतरा ऑडियंस का फेवरेट बन चुका है. भारती और हर्ष की कॉमेडी को देख लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं. अब ऐसा ही कुछ हाल फैंस का आने वाले एपिसोड में होने वाला है. अपकमिंग शो का प्रोमो सामने आया है जिसे देख गारंटी है आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
भारती-हर्ष ने की सेलेब्स की खिंचाई
प्रोमो में एयरपोर्ट गैग को दिखाया गया है. अक्सर आपने सेलेब्स और पैपराजी के वीडियोज देखे होंगे. सेलेब्स की एयरपोर्ट पर स्टाइलिश एंट्री और पैपराजी के सवालों से होता उनका सामना...इस मजेदार इवेंट को भारती ने अपने शो पर रीक्रिएट किया है. शो की मेहमान बनी हैं बिग बॉस की पॉपुलर तिकड़ी, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट.
खतरे में पाकिस्तानी सिनेमा! 5 Pakistani फिल्में हुईं साइडलाइन, बौखलाए मेकर्स ने उठाई आवाज
भारती के खतरा एयरपोर्ट पर सबसे पहले पिंक आउटफिट में एंट्री होती है गॉर्जियस लेडी शमिता शेट्टी. यहां शमिता से अपमकिंग प्रोजेक्ट पर बात करते हुए हर्ष उनके तीन बार बिग बॉस ना जीतने पर तंज कसते हैं. फिर एंट्री होती है मुबीन की जो सैफ बनकर आते हैं और गर्वित तैमूर. मुबीन सैफ की नकल करते हैं और कहते हैं करीना ने ऐसी बिरयानी बनाई कि उन्हें उल्टी हो रही है.
Thar Movie Review: थार की कमजोर कड़ी हैं अनिल कपूर, नाकाम है हॉलीवुड रंग देने का जुगाड़
फिर साथ दिखेंगे निशांत-प्रतीक-शमिता
फिर एयरपोर्ट पर स्टाइलिश एंट्री होती है प्रतीक सहजपाल की. वे एयरपोर्ट पर अपने एब्स दिखाते हैं. तभी भारती उनकी बेइज्जती मारती हैं. फिर आते हैं निशांत भट्ट. कूल स्वैग के साथ निशांत भट्ट बिना पैपराजी को पोज दिए चले जाते हैं. भारती सिंह निशांत को चिरकुट बुलाती हैं. फिर वे हर्ष को कहती हैं भीड़ में कुछ भी बोल दो पता नहीं चलता.
वाकई में ये एयरपोर्ट गैग तो मजेदार है. ये प्रोमो देखने के बाद तो एपिसोड देखने की बेताबी बढ़ गई है. शो में निशांत-प्रतीक-शमिता को देखना बड़ी ट्रीट भी है.
आपका क्या ख्याल है?