बिग बॉस हाउस में शामिता के मुंह बोले भाई राजीव अदातिया ने बिग बॉस हाउस में कई सारी यादें बनाई लेकिन कुछ हफ्तों में वह घर से बाहर हो गए. तबसे वह अपने सोशल मीडिया पर बिग बॉस की कई यादें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी मुंह बोली बहन शामिता शेट्टी के दर्द को बयां करते हुए इंस्टा स्टोरी डाली है. जिसमे उन्होंने बताया कि वही जानते है शामिता कितने दर्द में है. अब राजीव की स्टोरी को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इंस्टा ग्राम पर रिपोस्ट कर अपनी बहन का सपोर्ट किया है.
राखी ने उड़ाया मजाक
वीकेंड के वार में हमने देखा कि शामिता की एक्टिंग कर राखी सावंत उनका मजाक उड़ाने लग जाती हैं. वीकेंड के वार में जब सलमान खान ने शमिता से पूछा कि दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें हाथ में कोई परेशानी हो रही है, लेकिन इससे पहले वो बता पाती राखी सावंत उनका मजाक उड़ाने लगी और शमिता रोते हुए कमरे से बाहर चली गईं. लेकिन उनके भाई राजीव औऱ शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर उनका दर्द बयां किया है.
राजीव ने बताया शमिता का दर्द
स्टोरी शेयर करते हुए राजीव ने लिखा बस इतना कहना चाहता हूं कि इस वक्त शामिता बहुत दर्द में है. मैं शमिता के हाथ पैरों की मालिश किया करता था ताकि उसे अच्छी और बेहतर नींद आए. शामिता के कंधे में दर्द रहता है जिसका वह इलाज भी कराती थी लेकिन उन्होंने अभी तक हार नहीं मानी वह वाकई में एक मजबूत लड़की है.
सलमान का पुराना टूथपेस्ट एड वायरल, साथ में नजर आई सिंगर को पहचाना?
साथ ही बताया कि शमिता घर में बिना किसी शिकायत के काम करती थीं. एक टास्क के दौरान जब उन्हें चोट लगी तो डॉक्टर ने शामिता को आराम करने को कहा. राजीव ने कहा विश्वास कीजिये शामिता बहुत दर्द में है और काफी सहन भी कर रही है. डॉक्टर ने शामिता को बोला हुआ है कुछ चीजें न करे लेकिन उसने कभी शिकायत नही की. लव यू शम्स.
Film Wrap: 56 साल के हुए सलमान खान, 3 दिन में 83 ने कमाए इतने
शिल्पा शेट्टी ने राजीव की स्टोरी को किया शेयर
बिग बॉस ओटीटी हो या बिग बॉस 15 एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हमेशा से अपनी बहन का सपोर्ट करती आई हैं. वीकेंड के वार में जो शामिता के साथ हुआ उसके बाद शिल्पा ने राजीव का पोस्ट शेयर कर शामिता का सपोर्ट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा. तुम आगे भी मजबूत रहोगी मेरी टुंकी. थैक्यू राजीव.