बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच अब तक कई बार बहस और झगड़े देखे गए हैं. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच इस कड़वाहट में कमी आई और उनके बीच नॉर्मल बातें शुरू हुईं. अब हाल ही में शो में शमिता और प्रतीक के बीच एक क्यूट मोमेंट भी देखा गया जो कि मजेदार है.
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को डॉग एंड बोन का टास्क दिया. इसमें दो कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को हराकर बोन पर कब्जा जमाना था. टास्क में शमिता और प्रतीक एक-दूसरे के ओपोनेंट बने. टास्क शुरू हुआ और फिर दोनों बोन के इर्द-गिर्द घूमने लगे. इस बीच प्रतीक शमिता की ओर लीन हो जाते हैं और उन्हें अपना गाल दिखाते हैं. शमिता भी बिना किसी एतराज के प्रतीक के गाल पर किस कर देती हैं.
शमिता के एक किस से पिघले प्रतीक
शमिता का यह काइंड जेस्चर प्रतीक को अच्छा लगता है. वे टास्क से अपने हाथ खड़े करते हैं और मुस्कुराते हुए शमिता को कहते हैं- 'आप बोन ले सकती हैं.' शमिता चौंक जाती हैं पर उन्हें खुशी भी होती है. वहीं सामने खड़ी टास्क की संचालक नेहा भसीन भी मुस्कुराती नजर आती हैं.
Bigg Boss OTT: शिल्पा शेट्टी ने किया बहन शमिता को सपोर्ट, फैंस से की वोट करने की अपील
प्रतीक का यह नेचर शमिता से पहले नेहा के साथ भी देखा जा चुका है. वे नेहा के साथ फ्लर्ट करते और उनकी तारीफ करते सुने गए हैं.
नेहा भसीन ने दी प्रतीक सहजपाल को मसाज, एक्टर बोले- बड़ी अजीब सी फीलिंग आ रही है यार
राकेश और शमिता के बीच बढ़ी दूरियां
मालूम हो शमिता और उनके कनेक्शन राकेश बापट के बीच अब दूरियां नजर आने लगी हैं. जहां एक ओर शमिता ने राकेश को दिव्या अग्रवाल से बात करने से मना किया था, वहीं दूसरी ओर राकेश ने भी दिव्या को प्रतीक से बात ना करने को कहा था. ऐसे में अब टास्क के बीच शमिता और प्रतीक का यह क्यूट मोमेंट उनके रिलेशन में आगे क्या भूचाल लाता है, यह देखने वाली बात होगी.