टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में इस बार सबसे बड़ी दुशमनी जो देखने को मिली है, वह है तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच. किसी न किसी कारणवश दोनों के बीच बहस होती नजर आती थी. तेजस्वी ने शो में शमिता शेट्टी को एज शेम तक कर डाला. चार महीने की इस जर्नी में केवल इन्होंने ही नहीं, बल्कि शमिता को कई कंटेस्टेंट्स ने एज शेम किया. एक्ट्रेस को 'आंटी' कहा गया. शमिता के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए और तेजस्वी द्वारा किए गए गलत कॉमेंट पर अपनी राय रखी.
शमिता ने यूं किया 'आंटी' कॉमेंट पर रिएक्ट
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शमिता शेट्टी ने इस बारे में अपना पक्ष रखा. शमिता का कहना है कि उस घर के अंदर कई चीजें हुईं, जिसके बाद मुझे टारगेट पर लाया गया. कई गलत तरीके से कॉमेंट्स किए गए. एक अलग लेवल पर मैंने पर्सनल अटैक्स का सामना किया. जहां तक 'आंटी' वाले कॉमेंट की बात आती है तो वह बहुत ज्यादा गलत तरीके से कहा गया.
शमिता ने आगे कहा, "पता नहीं क्या समझकर उस लड़की ने यॉ कमेंट किया. कोई टास्क था, मैं चाहती थी वह पूरा करूं. मैं खुश हूं कि मेरा सभी चीजों से दिमाग डायवर्ट नहीं हुआ, लेकिन वह उसकी सोच है. शायद इसी तरह उसकी परवरिश हुई है. मैं ऐसी चीजें नहीं बोलूंगी. आप एक तरफ अगर महिला सशक्तीकरण के नारे लगाती हैं और फिर इस तरह के कॉमेंट्स करती हैं, ये चीजें मैच नहीं होतीं."
शमिता शेट्टी को आंटी कहने से नाराज हुईं शिल्पा शेट्टी, तेजस्वी पर किया ये कमेंट
"मुझे लगता है कि एक इंसान को दूसरे इंसान की फीलिंग्स के प्रति थोड़ा सेंसेटिव रहना चाहिए. उसे सोचना चाहिए, इस तरह लाइन क्रॉस नहीं करनी है. मुझे लगता है कि तेजस्वी ने यह लाइन मेरे साथ तो कई बार क्रॉस की है." बता दें कि 'बिग बॉस 15' के फिनाले में शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर आई हैं. करण कुंद्रा दूसरे रनरअप रहे, प्रतीक सहजपाल पहले रनरअप रहे और तेजस्वी प्रकाश शो की विजेता रहीं. 40 लाख रुपये और एक चमचमाती ट्रॉफी वह घर लेकर लौटी हैं.