scorecardresearch
 

BB OTT: दिव्या अग्रवाल की वजह से दरार, शमिता बोलीं- राकेश को अब मुझमें इंटरेस्ट नहीं

शमिता शेट्टी का मानना है कि राकेश के मन में दिव्या अग्रवाल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. बीबी ओटीटी के एपिसोड में शमिता शेट्टी को नेहा भसीन संग अपना गम बांटते हुए देखा गया. जहां शमिता कहती हैं कि अगर राकेश मेरा कनेक्शन नहीं होता तो वो मेरे पास नहीं दिव्या के पास ही जाता.

Advertisement
X
राकेश बापत-शमिता शेट्टी
राकेश बापत-शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश-शमिता ने फिर हुई अनबन
  • दिव्या अग्रवाल बनीं दोनों की लड़ाई की वजह
  • सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं राकेश-शमिता

बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का कनेक्शन पहले सबसे स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रहा था. अब वो कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. उन दोनों के बीच आजकल लड़ाईयां ज्यादा होती नजर आ रही है. राकेश और शमिता के बीच लड़ाई की ज्यादातर वजह दिव्या अग्रवाल ही रही हैं. शमिता को पसंद नहीं है राकेश दिव्या से बात करें. लेकिन राकेश दिव्या को भी अपना दोस्त मानते हैं इसलिए वो उनसे बात करते हैं.

Advertisement

राकेश से खफा शमिता शेट्टी, नेहा संग बांटा अपना गम
शमिता शेट्टी का मानना है कि राकेश के मन में दिव्या अग्रवाल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. बीबी ओटीटी के एपिसोड में शमिता शेट्टी को नेहा भसीन संग अपना गम बांटते हुए देखा गया. जहां शमिता कहती हैं कि अगर राकेश मेरा कनेक्शन नहीं होता तो वो मेरे पास नहीं दिव्या के पास ही जाता. शमिता को लगता है कि अब राकेश को उनमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. सिर्फ वो ही राकेश के पीछे भाग रही हैं. शमिता ने बताया कि वो राकेश की इस हरकत से काफी दुखी हैं. नेहा संग अपनी बातें शेयर करते हुए शमिता की आंखों में आंसू थे.

गोविंदा की पत्नी के कमेंट से नाराज कश्मीरा शाह, बोलीं 'कौन है सुनीता?'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @sharafc1

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

शो में कई बार देखा गया है कि शमिता राकेश को दिव्या से बात करने से मना करती हैं. वे दिव्या के फेक नेचर के बारे में राकेश को आगाह कर चुकी हैं. राकेश और शमिता के बीच दिव्या को लेकर पहले हफ्ते के बाद से जंग छिड़ी हुई है. बीते एक एपिसोड में जब राकेश के दिव्या संग बात करने पर शमिता नाराज हुई तो राकेश ने भी शमिता के सामने शर्त रख दी थी.

Advertisement

Bhoot Police Movie Review: तंत्र-मंत्र और भूतों के बीच दिल जीतेगा सैफ अली खान का फनी अंदाज

राकेश ने शमिता को साफ कहा था कि अगर वो चाहती हैं मैं दिव्या से बात ना करूं तो वे भी प्रतीक सहजपाल से बिल्कुल बात ना करें. इस बात को लेकर दोनों में काफी बहसबाजी हुई थी. देखना होगा राकेश-शमिता के रिश्ते का शो के अंत तक क्या हाल होता है.

Advertisement
Advertisement